उपायुक्त ने बीएसएल प्रबंधन के साथ विभिन्न मुद्दों पर की समीक्षा बैठक

ट्रांसपोर्ट नगर के लिए 20 एकड़ भूमि उपलब्ध कराएं बीएसएल-उपायुक्त

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में 2 दिसंबर को बोकारो जिला उपायुक्त ने बोकारो स्टील लिमिटेड (बीएसएल) प्रबंधन के साथ विभिन्न विषयों पर समीक्षा बैठक की। मौके पर अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी चास, पुलिस उपाधीक्षक बीएस सिटी, अंचलाधिकारी चास, बीएसएल के कार्यकारी निदेशक, महाप्रबंधक (परियोजना), महाप्रबंधक (टीए – एलआरए), वरीय प्रबंधक (टीए-एलआरए), उप प्रबंधक (पी), बोकारो के सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।

जानकारी के अनुसार उक्त बैठक में उपायुक्त ने जिला मुख्यालय को भाड़ी वाहनों की पार्किंग से उत्पन्न जाम की समस्या को समाप्त करने के लिए ट्रांसपोर्ट नगर के लिए 20 एकड़ भूमि उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। उन्होंने बीएसएल प्रबंधन को अंचलाधिकारी चास से समन्वय कर भूमि चिन्हित करने को कहा। वहीं, बीएस सिटी के कचड़ें का निस्तारण सही से करने को लेकर सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट (एसडब्ल्यूएम) इकाई अधिष्ठापन को लेकर किए जा रहे कार्यो की प्रगति की जानकारी ली। जिस पर बीएसएल प्रबंधन ने बोर्ड में संबंधित मामला लंबित होने की बात कही। उपायुक्त ने इसका फालोअप करने और कार्य में गति लाने का निर्देश दिया।

वहीं, उक्त बैठक में उपायुक्त ने कोलकाता-अमृतसर इंड्रस्ट्रीयल कोरिडोर के लिए चिन्हित भूमि का मूल्य गणना तथा आंकलन को लेकर कार्य की जानकारी ली। उन्होंने भूमि का मूल्य को गंभीरता से पुनः गणना/आंकलन कर जिला को प्रतिवेदन समर्पित करने को कहा। इसके अलावा उपायुक्त ने बोकारो शहर को सुंदर बनाने, ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर करने के लिए बैरिकेटिंग लगाने, समाहरणालय भवन निर्माण को लेकर एनओसी उपलब्ध कराने, सड़कों को अतिक्रमण मुक्त कराने, बीएसएल प्लांट एवं टाउनशीप के लिए वैकल्पिक जलापूर्ति योजना आदि मुद्दों पर चर्चा कर जरूरी निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया।

जैनामोड़ के बांधडीह में 4 दिसंबर को दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला का आयोजन

एक अन्य जानकारी के अनुसार श्रम नियोजन प्रशिक्षण और कौशल विकास विभाग एवं अवर प्रादेशिक नियोजनालय बोकारो द्वारा जिला के हद में राजकीयकृत उच्च विद्यालय मैदान बांधडीह जैनामोड़ में आगामी 4 दिसंबर को दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। इसकी तैयारी विभाग ने शुरू कर दी है। मेले में स्थानीय, अन्य जिलों व राज्यों से 12 कंपनियां शामिल होंगी। सभी कंपनियां अलग – अलग क्षेत्र से संबंधित है।

बताया जाता है कि उक्त मेले में जिले से संबंधित बेरोजगार युवक-युवतियां शामिल हो सकते है। मेले में विभाग द्वारा झारखंड राज्य निजी क्षेत्र स्थानीय उम्मीदवारों का नियोजन अधिनियम 2021 और नियमावली 2022 का अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा। उक्त मेला में विभिन्न कंपनियों के रिक्त पड़े पदों पर अभ्यर्थियों को उनकी योग्यता व कौशल के अनुरूप बहाल किया जाएगा।

इन कंपनियों में मैट्रिक, इंटर, आईटीआई, स्नातक उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के लिए रोजगार उपलब्ध होगा। मेले में ग्राइंडर मैन, इलेक्ट्रीशियन, रिसेप्शनिस्ट, नर्सिंग, वार्ड बॉय, ड्राइवर, स्वीपर, टेक्नीशियन, इलेक्ट्रीशियन, पेंटर, वॉशरमैन, सर्विस एडवाइजर, फ्लोर एडवाइजर, टेली कॉलर, स्पेयर्स एग्जीक्यूटिव, डायग्नोस्टिक एक्सपर्ट, वारंटी सुपरवाइजर, जूनियर इंजीनियर, टेक्नीशियन वेल्डर, सिक्योरिटी गार्ड, सुपरवाइजर, मैकेनिक फीटर, एजेंट डेवलपमेंट मैनेजर, फाइनेंशियल एडवाइजर यूनिट मैनेजर, इंश्योरेंस एडवाइजर आदि का पद रिक्त है।

इस संबंध में जिला नियोजन पदाधिकारी बम बैजु सिन्हा ने बताया कि, रोजगार मेले में अभ्यर्थियों को अपने सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्रों के अलावा कौशल विकास से संबंधित प्रमाण पत्र लेकर पहुंचना है। साथ ही, छात्रों को जिला नियोजनालय का कार्ड भी लाना है। बताया कि मेले में राज्य के किसी भी नियोजनालय में निबंधित अभ्यर्थी ही हिस्सा ले सकते हैं। इसलिए वैसे अभ्यर्थी जिनके पास निबंधन कार्ड नहीं है वे जिला नियोजनालय से कार्ड बनवा लें।

जिला नियोजन पदाधिकारी ने बताया कि रोजगार मेले का आयोजन आगामी 4 दिसंबर को जैनामोड़ के बांधडीह स्थित राजकीयकृत उच्च विद्यालय मैदान में किया जाएगा। मेले में राज्य के विभिन्न जिलों के अलावा स्थानीय कंपनियां भी शामिल होंगी। इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है।

 55 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *