जागरूक मतदाता बन शत प्रतिशत करें मतदान-जिला उपायुक्त
एस.पी.सक्सेना/देवघर(झारखंड)। देवघर जिला (Deoghar district) निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री (Manjunatha Bhajantri) की अध्यक्षता में 16 मार्च को प्रेसवार्ता का आयोजन समाहरणालय सभागार में किया गया। इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त द्वारा मीडिया प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि निर्वाचन की घोषणा के उपरांत देवघर के हद में मधुपुर विधानसभा उप चुनाव को लेकर पूरे जिले में आचार संहिता लागू किया जाता है। उन्होंने बताया कि मधुपुर विधानसभा क्षेत्र में 17 अप्रैल को मतदान किया जाना है।
प्रेस वार्ता के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त भजंत्री ने जानकारी दी कि चुनाव सम्पन्न कराने के दृष्टिकोण से पूर्व में हीं सभी कोषांगों का गठन कर दिया गया है। प्रत्येक कोषांग के लिए प्रभारी पदाधिकारी के साथ-साथ वरीय पदाधिकारियों की भी नियुक्ति की गयी है। मधुपुर विधानसभा अंतर्गत लगभग 3,21,193 मतदाता हैं, जिनका नाम मतदाता सूची में दर्ज है। साथ हीं दिव्यांग व बुजूर्ग मतदाताओं को पूर्व की तरह विभिन्न सुविधा मुहैया करायी जायेगी। उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए 1000 से अधिक मतदाताओं वाले बूथ को लेकर सहायक मतदान केन्द्र बनाये गये हैं, ताकि कोविड नियमों का अनुपालन पूर्ण रूप से सुनिश्चित किया जा सके। मधुपुर उप चुनाव को लेकर कुल 409 बूथ चिन्हित हैं, जहाँ मतदान सम्पन्न कराये जाएँगे। साथ हीं आचार संहिता लागू होते ही जिले के सभी चेकपोस्टों पर सुरक्षा को लेकर आवश्यक कार्य किये जायेंगे।
प्रेस वार्ता के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त द्वारा जानकारी दी गयी कि 23 मार्च को गैजेटी नोटिफिकेशन की तारीख तय की गयी है। नामांकण की तिथि 30 मार्च निर्धारित की गयी है। स्क्रूटनी ऑफ नोमिनेशन की तिथि 31 मार्च व् नाम वापसी की अंतिम 3 अप्रैल तय गयी है। मतदान की तिथि 17 अप्रैल निर्धारित की गयी है। इसके अलावा मतगणना की तिथि 2 मई निर्धारित की गयी है एवं चुनाव प्रक्रिया की समाप्ति की तिथि 4 मई निर्धारित की गयी है।
मीडिया प्रतिनिधियों से अपील करते हुए उपायुक्त ने कहा कि चुनाव आदर्श आचार संहिता सख्ती से लागू हो इनमें मीडिया भी मदद करें। उन्होंने कहा कि शान्तिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल एवं दण्डाधिकारियों की भी प्रतिनियुक्ति की जाएगी। पोलिंग पार्टीज का गठन भी रैंड माईजेशन के द्वारा सुनिश्चित किये जाएँगे, ताकि शान्तिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराया जा सके। इसके अलावे उन्होंने मधुपुर विधानसभा के सभी मतदाताओं से भयमुक्त होकर शत-प्रतिशत मतदान करने की अपील की।
प्रेसवार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक अश्विनी कुमार सिन्हा ने मीडिया प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि निष्पक्ष व भयमुक्त वातावरण में चुनाव कराने की तैयारियों को पूरा कर लिया गया है। सीआरपीएफ केन्द्रीय बल, राज्य पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति उप चुनाव को लेकर की जायेगी। उप चुनाव की तैयारियों को लेकर संवेदनशील बूथ, अतिसंवेदनशील बूथ, सामान्य बूथ का निरीक्षण अधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से किया गया है ताकि किसी प्रकार की समस्याओं का सामना न करना पड़े। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर असमाजिक तत्वों पर विशेष नजर के अलावा 107, 110 के तहत लगातार कार्रवाई की जा रही है। सीमावर्ती इलाकों में विशेष गश्ती को लेकर विशेष अभियान चलाया जायेगा।
प्रेसवार्ता के दौरान उपरोक्त के अलावा निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी योगेन्द्र प्रसाद, उप निर्वाचन पदाधिकारी विशालदीप खलखो, प्रशिक्षु आईएएस संदीप मीणा, जिला परिवहन पदाधिकारी फिलब्यूस बारला, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी रवि कुमार, साईबर डीएसपी नेहा बाला, हेडक्वार्टर डीएसपी मंगल सिंह जामुदा, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी एबी राॅय, नजारत उप समहार्ता परमेश्वर मुण्डा, प्रभारी पदाधिकारी गोपनीय शाखा विवेक कुमार, सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी आदि उपस्थित थे।
226 total views, 1 views today