उपायुक्त ने ईआरओ तथा एईआरओ के साथ की बैठक

मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम को गंभीरता से लें अधिकारी-डीईओ

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में 17 जून को जिला निर्वाचन पदाधिकारी (डीईओ) सह बोकारो जिला उपायुक्त (डीसी) कुलदीप चौधरी ने मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर बैठक की। बैठक में उपायुक्त ने उप विकास आयुक्त कीर्तीश्री, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी विवेक सुमन, सभी निर्वाचन निबंधन पदाधिकारियों (ईआरओ) एवं सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारियों (एईआरओ) को आवश्यक दिशा – निर्देश दिया।

इस अवसर पर उपायुक्त चौधरी ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 01.01.24 को अहर्ता तिथि मानते हुए मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम संचालन के संबंध में विस्तृत दिशा – निर्देश प्राप्त हुआ है। जिसमें बीएलओ का प्रशिक्षण कार्यक्रम निर्धारित है। उन्होंने प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित हैं या नहीं सभी ईआरओ एवं एईआरओ से जानकारी प्राप्त की।

सभी ने एक स्वर में कहा कि प्रशिक्षण कार्यक्रम जारी है। निर्वाचन निबंधन से संबंधित सभी तकनीकी पहलुओं से मास्टर ट्रेनरों द्वारा बीएलओ को रूबरू कराया जा रहा है। डीईओ सह डीसी ने प्रशिक्षण सत्र की गुणवत्ता बेहतर सुनिश्चित करने को लेकर निरीक्षण सत्र का औचक निरीक्षण करने का निर्देश दिया।

उन्होंने कहा कि आगामी 21 जुलाई से 21 अगस्त तक बीएलओ द्वारा हाउस टू हाउस जाकर मतदाताओं का सत्यापन किया जाएगा। इस कार्य का सभी ईआरओ एवं एईआरओ निगरानी करेंगे।

उन्होंने कहा कि सभी छूटे हुए मतदाताओं का नाम जोड़ने/नये युवा मतदाताओं को जोड़ने/मृत मतदाताओं का नाम विलोपित करने एवं मतदाताओं के नाम/पता आदि का संसोधन एप के माध्यम से किया जाएगा। उन्होंने सभी बीएलओ को वाट्सएप ग्रुप बनाने एवं हाउस टू हाउस सर्वे के दौरान मतदाताओं के साथ सेल्फी लेकर ग्रुप में तस्वीर साझा करने को कहा।

बैठक में उपायुक्त ने कहा कि उसके बाद आगामी 22 अगस्त से 29 सितंबर तक विभिन्न गतिविधियों मसलन रेशनॅलाइजेशन, रीअरेजमेंट्स ऑफ पोलिंग स्टेशन, रिकास्टिग ऑफ सेक्शन, पा‌र्ट्स एंड फाइनलाइजेशन ऑफ प्रपोज्ड रीस्ट्रक्चरिग ऑफ सेक्शन, पार्ट बाउंड्रीज लोकेशन ऑफ पोलिंग स्टेशन्स एंड गेटिग अप्रूवल ऑफ लिस्ट ऑफ पोलिंग स्टेशन आदि का संचालन किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन 17 अक्टूबर को किया जाना है। दावा – आपत्ति प्राप्त करने की अवधि 17 अक्टूबर से 30 नवंबर तक है। इस दौरान कुल दो शनिवार एवं रविवार को विशेष शिविर का भी आयोजन मतदान केंद्रों पर किया जाएगा। प्राप्त दावा एवं आपत्तियों का निस्तारण 26 दिसंबर को किया जाना है। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन अगले वर्ष 05 जनवरी को किया जाना है।

डीईओ सह डीसी ने इसे लेकर संबंधित पदाधिकारियों को उक्त कार्यक्रमों के दौरान विभिन्न गतिविधियों का संचालन आयोग के दिशा – निर्देश का अक्षरशः अनुपालन करते हुए करने का निर्देश दिया।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त चौधरी ने बैठक में कहा कि अगर मतदान केंद्रों को बदलना है तो उसके लिए प्रस्ताव अविलंब भेजे।

अगर आवश्यकतानुसार नये मतदान केंद्रों को बनाना है तो उसके लिए भी जिला को प्रस्ताव समर्पित करें। उन्होंने महिलाओं/दिव्यांग एवं ट्रांसजेंडरों के छूटे हुए नामों को मतदाता सूची में जोड़ने को लेकर विशेष ध्यान देने को कहा।

मौके पर निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी (ईआरओ) जेम्स सुरीन, सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी (एईआरओ) चास मिथिलेस कुमार, दिलीप कुमार, छवीबाला बरला, बेरमो से मनोज कुमार, चंदनकियारी से रामा रविदास, अजय वर्मा, नावाडीह से अशोक सिन्हा, चंद्रपुरा से रेणुबाला, संदीप कुमार, जरिडीह से नरेश कुमार, पेटरवार से ब्रजेश कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार, निर्वाचन शाखा के कर्मी आदि उपस्थित थे।

 134 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *