समाहरणालय सभागार में उपायुक्त ने की जिला समन्वय समिति की बैठक

छात्रों को छात्रवृत्ति प्राप्त करने में समस्या ना हो, करें सुनिश्चित-उपायुक्त

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला मुख्यालय स्थित समाहरणालय सभागार में 17 मई को जिला उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की बैठक की गयी। बैठक में विभिन्न विभागों के कार्य प्रगति की समीक्षा की गई।

समन्वय बैठक में उपायुक्त ने शिक्षा, आपूर्ति, कल्याण, समाज कल्याण, सामाजिक सुरक्षा, कृषि, पशुपालन, सहकारिता, यूआईडी (आधार), पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल तथा मनरेगा अंतर्गत बिरसा हरित ग्राम योजना सहित अन्य विभागों के कार्य प्रगति की एक-एक कर समीक्षा की।
शिक्षा विभाग की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने बच्चों के अच्छे परीक्षा परिणाम सुनिश्चित करने हेतु जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा अधीक्षक को आवश्यक निर्देश दिया।

उन्होंने कहा कि स्कूल आफ एक्सीलेंस के बच्चों के पासिंग प्रतिशत को श तप्रतिशत सुनिश्चित करें। साथ ही छात्रवृत्ति वितरण के संदर्भ में शत प्रतिशत आधार सीडिंग करने का निर्देश दिया। उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी को अपने स्तर से निगरानी करने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति प्राप्त करने में किसी प्रकार की समस्या ना हो इसे सुनिश्चित करें। कहा कि लाभुक को लाभ दिलाने हेतु शत प्रतिशत आधार सीडिंग आवश्यक है।

आपूर्ति विभाग की समीक्षा के क्रम में जिला आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि तीन माह के राशन का वितरण एक बार जून माह में किए जाएंगे। इसके लिए अतिरिक्त भंडारण क्षमता की व्यवस्था विभिन्न प्रखंडों में किया जा रहा है। उपायुक्त ने कहा कि अनाज का भंडारण ऐसी होनी चाहिए, ताकि अनाज भींगे और सड़े नहीं। आवश्यक हो तो भवन प्रमंडल विभाग से इसकी मदद ले एवं अनाज का वितरण पारदर्शी तरीके से करना सुनिश्चित करें। जिसके लिए जनप्रतिनिधियों का भी मदद ले।

अनाज वितरण की सूची पंचायत सचिवालय के सूचना पट्ट पर चिपकाएं। अयोग्य राशन कार्ड धारियों के संबंध में निर्देशित किया की सूची से अयोग्य लाभुकों का नाम प्रक्रिया का पालन करते हुए हटाए, ताकि योग्य लाभुकों का नाम सूची में जोड़ा जा सके। समीक्षा के क्रम में बताया गया कि लाभुकों के ई-केवाईसी किसी भी ई-पॉस मशीन से की जा सकती है। ऐसे में लाभुक अपने नजदीकी जन वितरण प्रणाली की दुकानों पर जाकर ई-केवाईसी कराए। ई-केवाईसी नहीं होने पर राशन उठाव में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।

उपायुक्त ने निर्देशित किया कि आगामी 21 मई तक अपने नजदीकी पीडीएस दुकान में जाकर ई केवाईसी कराए। इसके साथ ही धान अधिप्राप्ति अंतर्गत किसानों के निबंध स्थिति की समीक्षा की गई। इसमें उपायुक्त ने तेजी लाने का निर्देश दिया। साथ ही कहा कि अधिकतम एवं शीघ्र निबंध सुनिश्चित करने हेतु निबंधन प्रपत्र प्रज्ञा केंद्रों एवं आधार केंद्रों पर रखे, ताकि ज्यादा से ज्यादा किसान अपना निबंधन करा सके।
समाज कल्याण विभाग की समीक्षा के क्रम में निर्देशित किया गया कि सभी आंगनबाड़ी केदो में विद्युत कनेक्शन सुनिश्चित करें।

इसके लिए प्रत्येक दिन कार्य प्रगति की समीक्षा करें। आंगनबाड़ी केंद्र के सभी बच्चों का आधार सत्यापन का कार्य आगामी 30 मई तक पूरा करें। इसके साथ ही समाज कल्याण विभाग के प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना आदि की समीक्षा की गई। मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना के समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने कहा कि जिन बच्चों का आधार बैंक खाता संख्या से जुड़े नहीं है उन्हें अति शीघ्र जोड़े, ताकि योजना का लाभ दिया जा सके।

पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की समीक्षा के क्रम में निर्देशित किया कि जिले के सभी चापानालों की मरम्मती शीघ्र सुनिश्चित करें, ताकि भीषण गर्मी में आम जनता को पेयजल की समस्या से निजात मिल सके। मौके पर निदेशक डीआरडीए, अनुमंडल पदाधिकारी चास, अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक सहित अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

 24 total views,  24 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *