
वन प्रमंडल से जुड़े कार्यों में तेजी लाने की आवश्यकता-उपायुक्त
टर्मिनल बिल्डिंग और एटीसी टाॅवर निर्माण कार्य में लायें तेजी-उपायुक्त
एस.पी.सक्सेना/देवघर(झारखंड)। देवघर जिला उपायुक्त (Deoghar district deputy commissioner) मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में 26 दिसंबर को देवघर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा के निर्माण कार्य से जुड़े प्रगति कार्यों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। उक्त बैठक निर्माणाधीन हवाई अड्डा स्थित प्रोजेक्ट भवन में किया गया।
बैठक में उपायुक्त ने पूर्व में दिये निर्देंशों के आलोक में पूर्ण हो चुके कार्यों के अलावा चल रहे कार्यों की बिन्दुवार समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को तय समय पर निर्माण कार्य पूर्ण कर लेने का निर्देश दिया। साथ हीं अंतिम चरण के कार्यों की बिन्दुवार समीक्षा करते हुए उपायुक्त भजंत्री द्वारा एयरपोर्ट परिसर से कटे हुए पेड़ो को हटाने के अलावा परिसर के बाहर पेड़ों की कटाई-छटाई के कार्य को हाई पावर कमिटि के स्वीकृति के उपरांत एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारियों व वन प्रमंडल के अधिकारियों द्वारा आपसी समन्वय के साथ तय समय पर पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।
बैठक के दौरान नगर निगम के अधिकारियों एवं संबंधित प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचालाधिकारी को स्पष्ट निदेशित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि एयरपोर्ट के आस-पास किसी प्रकार का अवैध निर्माण कार्य न हो इसका विशेष रूप से ध्यान रखें। साथ हीं आदेश के उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों पर सुसंगत धाराओं के साथ आवश्यक व कड़ी कार्रवाई करें, ताकि अवैध निर्माण करने वाले लोगों को ये समझ आ जाय कि एयरपोर्ट परिसर के रेड जाॅन, येलो जाॅन व ग्रीन जाॅन में बिना अनुमति के निर्माण कार्य करना कानून अपराध है। इस कार्य हेतु एयरपोर्ट के अधिकारियों को सजग रहते हुए जिला प्रशासन को सहयोग करने का निर्देश उपायुक्त द्वारा दिया गया। साथ हीं हवाई अड्डा परिसर के अंदर व बाहर चल रहे विद्युत कार्यों की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने संतोष व्यक्त करते हुए संबंधित कार्यपालक अभियंता को तय समय के अनुरूप कार्यों को पूर्ण कर लेने का निर्देश दिया। हवाई अड्डा अन्तर्गत ट्वींन कैरेज रोड निर्माण के संबंध में कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल को उपायुक्त ने निदेशित किया कि एयरपोर्ट के अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए कार्यों को तय समय पर पूर्ण कर लें।
बैठक के पश्चात उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने वैकल्पिक देवघर-सतर सम्पर्क पथ के कार्यों का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को निदेशित किया कि ग्रामीणों की सुविधा का ख्याल रखते हुए आगे की आवश्यक कार्रवाई को तय समय के अनुरूप पूर्ण कर लें। इसके अलावे उपायुक्त ने एयरपोर्ट आॅथोरिटी के अधिकारियों को निदेशित किया कि अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा के अनुरूप कार्यों को अंतिम रूप देने की आवश्यकता है। साथ हीं निर्माणाधीन एयरपोर्ट के प्रारूप को लेकर संबंधित अधिकारियों को निदेशित किया कि बाबा बैद्यनाथ की नगरी व यहां आने वाले देवतुल्य श्रद्धालुओं की झलक दिखे, इस हेतु पर्यटन विभाग व झारक्राफ्ट से आपसी समन्वय स्थापित करते हुए आगे की कार्य योजना को जल्द से जल्द तैयार कर लें।
बैठक में एयरपोर्ट अथॉरिटी के निदेशक संदीप ढिंगरा, उप विकास आयुक्त संजय सिन्हा, अपर समाहर्ता चन्द्र भूषण प्रसाद सिंह, कार्यपालक अभियंता विद्युत प्रमंडल डीएन साहू, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल आनन्द कुमार सिंह, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी रवि कुमार, वन विभाग के प्रतिनिधि,देवघर के प्रखंड विकास पदाधिकारी जितेन्द्र यादव, प्रखंड विकास पदाधिकारी मोहनपुर अशोक कुमार, अंचलाधिकारी मोहनपुर, प्रीतिलता किस्कू, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी, नगर निगम के अधिकारी एवं अन्य संबंधित विभाग के अधिकारगण उपस्थित थे।
227 total views, 1 views today