प्रहरी संवाददाता/धनबाद (झारखंड)। धनबाद जिला (Dhanbad district) समाहरणालय सभागार में 12 अगस्त को जिला उपायुक्त ने सभी विभागों के अभियंताओं के साथ बैठक की।
बैठक में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की समीक्षा के दौरान चल रहे चापाकल, खराब चापाकल एवं मरम्मत हेतु लंबित चापाकलों के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई। साथ ही प्रखंड वार विभिन्न जलापूर्ति योजनाओं, ओडीएफ प्लस तथा जल जीवन मिशन इत्यादि के प्रगति की समीक्षा की गई।
बैठक में भवन प्रमंडल की समीक्षा के दौरान नए बन रहे समाहरणालय भवन, मेगा स्पोर्ट्स कंपलेक्स, सरकारी आवासीय क्वार्टर, तहसील कचहरी, गोदाम तथा आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण व् प्रगति की समीक्षा की गई।
साथ ही अंचल भवन बनाने हेतु प्राक्कलन बनाने एवं वरीय पदाधिकारियों को मेगा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स एवं इंदौर स्टेडियम का निरीक्षण कर अद्यतन रिपोर्ट समर्पित करने का निर्देश दिया गया।
उपायुक्त ने बताया कि प्राप्त सूचनानुसार धनबाद जिले में कई सरकारी भवन जर्जर तथा असुरक्षित है। इस संबंध में सभी अभियंताओं तथा संबंधित पदाधिकारियों को वैसे भवनों को चिन्हित कर ध्वस्त करने हेतु प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया गया है।
साथ ही विभिन्न पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों तथा समाज के प्रबुद्ध गणमान्यों से प्राप्त सूचना के अनुसार जिले में कई स्थानों पर सड़क, पुल, पुलिया इत्यादि का निर्माण किया जाना आवश्यक है।
जबकि कई सड़कों की मरम्मत तथा चौड़ीकरण किये जाने की आवश्यकता है। इस संबंध में सभी अभियंताओं को यथाशीघ्र प्रस्ताव देने का निर्देश बैठक में दिया गया है।
बैठक में जल जीवन मिशन, मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना, पीएमजीएसवाई सहित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गई। साथ ही ग्रामीण विकास विभाग, पथ प्रमंडल, लघु सिंचाई विभाग, जिला परिषद, कल्याण विभाग इत्यादि से संचालित योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की गई।
बैठक में जिला उपायुक्त, उप विकास आयुक्त, जिला योजना पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता आरईओ, कार्यपालक अभियंता एनआरईपी, कार्यपालक अभियंता आरसीडी, कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल 1 एवं 2 सहित सभी विभागों के अभियंतागण उपस्थित थे।
312 total views, 1 views today