संदिग्ध लेन-देन के ट्रांजेक्शन की बैंक देंगे जानकारी-जाधव
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला मुख्यालय के समीप स्थित न्याय सदन सभागार में 18 मार्च को लोकसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विजया जाधव की अध्यक्षता में जिले के विभिन्न सरकारी व् निजी बैंकों के शाखा प्रबंधकों के साथ बैठक की गई।
बैठक में व्यय कोषांग के वरीय पदाधिकारी सह चास के अपर नगर आयुक्त सौरव कुमार भुवानिया, नोडल पदाधिकारी वंदना शेजवलकर, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रतिभा कुजूर आदि उपस्थित थे।
मौके पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला उपायुक्त जाधव ने बैठक क्रम में सभी बैंकों के शाखा प्रबंधकों को निर्देश दिया कि बैंक प्रतिदिन जिला निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय एवं व्यय प्रेक्षक कोषांग को आयोग द्वारा जारी प्रपत्र डी-12 में प्रतिवेदन समर्पित करेंगे।
बैठक में बैंकों के शाखा प्रबंधकों को बताया गया कि असामान्य तथा संदेहास्पद नकद निकासी या निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान एक लाख रुपये से अधिक निकासी, उस परिस्थिति में बैंक में जमा करवाना जबकि पिछले दो महीने के दौरान इस प्रकार जमा व निकासी न की गई हो। निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान जिला/निर्वाचन क्षेत्र में विभिन्न व्यक्तियों के बैंक खाते में एक ही बैंक खाते से आरटीजीएस द्वारा राशि का असामान्य स्थानांतरण, जबकि ऐसे अंतरण का पहले कोई नजीर न रहा हो।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी के वेबसाईट पर उपलब्ध अभ्यर्थियों द्वारा दाखिल हलफनामे में उल्लेखित अभ्यर्थियों को उनके पति या उनके पत्नी या उनके आश्रितों के बैंक खाते से एक लाख से अधिक की नकदी की जमा या निकासी। निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान राजनैतिक दल के खाते में एक लाख से अधिक नकदी की जमा या नकदी की निकासी। अन्य कोई संदेहास्पद नकदी का लेनदेन जिनका निर्वाचकों को रिश्वत देने में उपयोग किया गया हो।
यदि नकदी की बड़ी राशि की संदेहास्पद प्रकार की निकासी का कोई मामला सामने आता है तो आवश्यक कार्रवाई की जाय। कहा गया कि उक्त बड़ी राशि जो कि 10 लाख रूपये से अधिक हो, के बारे में जिला निर्वाचन अधिकारी, आयकर विभाग के नोडल अधिकारी को अविलम्ब सूचना उपलब्ध करायेंगे।
वहीं, बैंकों को अभ्यर्थियों का नया खाता खोलने और चेक बुक जारी करना सुनिश्चित करने को कहा। मौके पर उपस्थित व्यय कोषांग के वरीय पदाधिकारी सह अपर नगर आयुक्त भुवानिया, नोडल पदाधिकारी शेजवलकर आदि ने बैंकों के शाखा प्रबंधकों को विस्तार से आयोग द्वारा जारी गाइड लाइन की जानकारी दी।
बैठक में बताया गया कि संबंधित बैंक एटीएम में पैसे डालने वाले वैन के मुवमेंट, चालक एवं वाहन संख्या आदि की जानकारी निर्वाचन कोषांग को अग्रिम देना सुनिश्चित करेंगे, ताकि एसएसटी द्वारा वाहन को जब्त नहीं किया जाए। मौके पर एलडीएम आबीद हुसैन, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार, सभी बैंकों के शाखा प्रबंधक आदि उपस्थित थे।
125 total views, 1 views today