सुरक्षा और सुविधा को लेकर एनडीआरएफ जवानों की प्रतिनियुक्ति-उपायुक्त
एस. पी. सक्सेना/देवघर (झारखंड)। प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी देवघर में आयोजित होनेवाले राजकीय श्रावणी मेला के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा व सुरक्षा को लेकर जिला उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री (District Deputy Commissioner Manjunath Bhajantri) की अध्यक्षता में 13 जुलाई को एनडीआरएफ टीम के साथ बैठक का आयोजन किया गया।
इस दौरान उपायुक्त ने 14 जुलाई से 12 अगस्त तक चलने वाले राजकीय श्रावणी मेला के दौरान बाबा मंदिर व शिवगंगा सरोवर में किए जाने वाले विभिन्न सुरक्षा बिंदुओ पर विस्तृत चर्चा करते हुए एनडीआरएफ की टीम को आवश्यक निर्देश दिया।
उपायुक्त कार्यालय सभाकक्ष में आयोजित बैठक के दौरान उपायुक्त भजंत्री ने आगन्तुक श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए एनडीआरएफ टीम को बाबा मंदिर प्रांगण व शिवगंगा सरोवर में प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया, ताकि किसी भी प्रकार की आपदा स्थिति में तुरंत बचाव किया जा सके।
उन्होंने कहा कि एनडीआरएफ की एक मेडिकल टीम मंदिर में श्रद्धालुओं की सेवा में तैनात की गई हैं। उपायुक्त ने एनडीआरएफ के अधिकारियों को मेला के दौरान प्रतिनियुक्त टीम के अलावा #QRT टीम बनाने का निर्देश दिया, ताकि आपात स्थिति से त्वरित निपटा जा सके।
उपायुक्त द्वारा जानकारी दी गई कि राजकीय श्रावणी मेला के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर 60 जवानों की एनडीआरएफ टीम शिवगंगा से लेकर मंदिर क्षेत्र में किसी भी आपदा से निपटने हेतु प्रतिनियुक्त किये गए हैं।
उन्होंने कहा कि मेला के दौरान शिवगंगा में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ होती है। पानी गहरा होने के कारण अप्रिय घटना होने की संभावना बनी रहती है। ऐसे में एनडीआरएफ की टीम 5 मोटर बोट के माध्यम से पूरे शिवगंगा सरोवर की 24×7 मॉनिटरिंग कर श्रद्धालुओं की सुरक्षा में मुस्तैद रहेगी।
उन्होंने बताया कि श्रावणी मेला के दौरान तैनात एनडीआरएफ की टीम (NDRF Teem के जवानों को अत्याधुनिक उपकरणों से लैस किया गया है। टीम में 5 नई रबड़ की नौका, 70 लाइफ जैकेट्स, गोताखोरों की टीम, मेडिकल किट एवं अन्य उपकरणों के साथ अपने-अपने चिन्हित स्थल पर प्रतिनियुक्त रहेंगे। इसके अतिरिक्त श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए एनडीआरएफ के चिकित्सक, पैरा-मेडिकल टीम, नर्सिंग अस्टिेंट को भी तैनात किया जाएगा।
139 total views, 1 views today