सभी कर्मियों के साथ परिवार के सदस्यों को दवा खिलाये एवं लक्ष्य को पूरा करें- उपायुक्त
एस.पी.सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला उपायुक्त राजेश सिंह (Bokaro district Deputy commissioner Rajesh Singh) ने 27 फरवरी को गोपनीय कार्यालय कक्ष में फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत संचालित मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एमडीए) अभियान की प्रगति की समीक्षा बैठक किया। बैठक में उपायुक्त सिंह ने सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार पाठक को को निर्देशित करते हुए कहा कि जहाँ कवरेज नही हुआ है उस जगह पर दुबारा टीम भेजा जाय। ताकि छूटे हुए लोगो को दवा दिया जा सके। उन्होंने सभी एनजीओ प्रतिनिधि को निदेशित करते हुए कहा कि टीम का क्षमता वर्धन करे एवं माइक्रो प्लान के आधार पर कार्य करना सुनिश्चित करें।
उपायुक्त राजेश सिंह ने सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार पाठक को निर्देश देते हुए कहा कि बीएसएल प्लांट, इलेक्ट्रो स्टील, आईईएल गोमियां, डालमिया सीमेंट एवं सीसीएल के कार्यालयों में अपनी टीम को भेजकर वहाँ के सभी कर्मियों के साथ उनके सभी परिवार के सदस्यों को दवा खिलाये एवं लक्ष्य को पूरा करें। उन्होंने कहा कि श्रम अधीक्षक को इस कार्य में शामिल किया जाय ताकि जिले के सभी मजदूरों को दवा खिलाया जाय। साथ ही मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एमडीए) अभियान को अगले पांच दिन के लिए बढ़ाने को कहा।
उपायुक्त सिंह ने सिविल सर्जन को शहरी क्षेत्रो में प्रचार-प्रसार करने को कहा। साथ ही कहा कि शेष दिनों में हमें और बेहतर प्रदर्शन करना है। ताकि हम लक्ष्य को पूरा कर सके और फलेरिया को जड़ से खत्म करने की दिशा में कदम आगे बढ़े। उन्होंने सभी को प्रतिदिन के कार्य समाप्त होने के उपरांत प्रतिदिन रिपोर्ट भेजने को कहा। ज्ञात हो कि जिले में फाइलेरिया को खत्म करने के लिए मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एमडीए) अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान 22 फरवरी से ही शुरू है। पहले तीन दिन बूथों पर डीईसी एवं एल्बेंडाजोल की दवा खिलाई गई। शेष दिन डोर टू डोर जाकर लोगों को डीईसी एवं एल्बेंडाजोल की दवा खिलानी है। इसे अगले पांच दिनों के लिए बढ़ाया गया है जिससे डोर टू डोर डीईसी एवं एल्बेंडाजोल की दवा खिलाई जाएगी। मौके पर जिला मलेरिया पदाधिकारी एन.पी सिंह, डब्ल्यूएचओ डॉ मनोज कुमार, वीबीडी के डॉ आशीष कुमार, गैर सरकारी संस्थान के प्रतिनिधि एवं स्काउट गाइड के संजय कुमार सहित पीडीआई के प्रतिनिधि एवं अन्य उपस्थित थे।
235 total views, 1 views today