श्रमिक समस्या समाधान को लेकर उपायुक्त ने किया बैठक

प्रवासी श्रमिकों को रोजगार से जोड़ना जिला प्रशासन की प्राथमिकता-उपायुक्त
एस.पी.सक्सेना/देवघर(झारखंड)। जिला उपायुक्त (District deputy commissioner)  मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में 17 दिसंबर को देवघर नगर निगम एवं मधुपुर नगर परिषद अंतर्गत मुख्यमंत्री श्रमिक योजना के प्रगति प्रतिवेदन से संबंधित समीक्षा बैठक का आयोजन समाहरणालय सभागार में किया गया। इस दौरान उपायुक्त द्वारा मुख्यमंत्री श्रमिक योजना के तहत देवघर नगर निगम एवं मधुपुर नगर परिषद अंतर्गत ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से प्राप्त आवेदनों, उनके सत्यापन एवं जॉब कार्ड निर्गत किए जाने की अद्यतन स्थिति से अवगत हुए।
बैठक के दौरान उपायुक्त द्वारा जानकारी दी गई कि मुख्यमंत्री श्रमिक योजना के तहत देवघर नगर निगम से कुल 2607 आवेदन प्राप्त हुए है। जिनमें से 1884 आवेदनों का सत्यापन कराते हुए सभी का जॉब कार्ड निर्गत किया जा चुका है। उन्होंने जानकारी दी कि वर्तमान में देवघर नगर निगम अंतर्गत कुल 20 योजनाओं के तहत 74 लोगों को कार्य आवंटित भी किया जा चुका है। मधुपुर नगर परिषद अंतर्गत कुल 200 आवेदन ऑनलाइन के माध्यम से प्राप्त हुआ था जिसमें से 128 आवेदनों का सत्यापन कराते हुए सभी को जॉब कार्ड निर्गत किया जा चुका है। यहाँ दो योजनाओ के तहत 16 लोगों को कार्य का आवंटन भी किया गया है। इसके अलावे देवघर नगर निगम से 723 एव मधुपुर नगर परिषद से 72 आवेदनों को अस्वीकृत किया गया। अस्वीकृत आवेदनों में से ज्यादातर ऐसे आवेदक थे जिनके द्वारा अकुशल श्रम करना नही चाहते थे या फिर नगर निगम /नगर परिषद क्षेत्र से बाहर के थे।
समीक्षा के क्रम में उपायुक्त मंजुनाथ भजंत्री ने संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देशित किया कि आपसी समन्वय के साथ प्रयास करें। ज्यादा से ज्यादा प्रवासी श्रमिकों को रोजगार से जोड़ा जाए, ताकि जिले में ही उन्हें बेहतर आय के साधन उपलब्ध कराया जा सके। उपायुक्त द्वारा जानकारी दी गई कि राज्य के मुख्यमंत्री द्वारा 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री श्रमिक योजना की शुरूआत की गई थी। इसके तहत ग्रामीण क्षेत्रों के श्रमिकों की तरह ही शहरी क्षेत्र में रहने वाले सभी बेरोजगारों को साल में 100 दिनों के लिए रोजगार गारंटी का वादा किया गया है। ऐसे में आवश्यक है कि योजना का प्रचार प्रसार करते हुए ज्यादा से ज्यादा लोगों को योजना का लाभ मिले इसका विशेष रूप से ध्यान रखें।
बैठक में नगर आयुक्त शैलेन्द्र कुमार लाल, अपर समाहर्ता चंद्र भूषण प्रसाद सिंह, नगर परिषद के कार्यपालक अभियंता सुशील कुमार, कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल राजेन्द्र प्रसाद एवं संबंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।

 208 total views,  3 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *