देशभक्ति से ओत-प्रोत होगा स्वातंत्रता दिवस समारोह-उपायुक्त
एस. पी. सक्सेना/देवघर (झारखंड)। स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर देवघर जिला उपायुक्त विशाल सागर की अध्यक्षता मेें सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देश का अनुपालन करते हुए जिले में स्वतंत्रता दिवस को मनाए जाने को लेकर 4 अगस्त को बैठक का अयोजन समाहरणालय सभागार में किया गया।
इस दौरान उपायुक्त द्वारा स्वतंत्रता दिवस की तैयारी को लेकर विधि व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था व मुख्य कार्यक्रम स्थल पर की जाने वाली तैयारियों को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
साथ हीं स्वतंत्रता दिवस समारोह के सफल संचालन हेतु झंडोतोलन का समय, परेड में शामिल होने वाले विभिन्न टुकड़ियों के पूर्वाभ्यास, राष्ट्रगान का पूर्वाभ्यास एवं मुख्य समारोह स्थल पर आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा अन्य कार्यक्रमों को संपन्न कराने को लेकर विभिन्न बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा की गयी। चर्चा में उपायुक्त ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।
बैठक के दौरान उपायुक्त विशाल सागर द्वारा स्वतंत्रता दिवस की विभिन्न तैयारियों के अलावा सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करते हुए कार्यक्रम से जुड़े विभिन्न कार्यों के आयोजन करने का निदेश संबंधित अधिकारियों को दिया गया।
उपायुक्त ने केकेएन स्टेडियम में होने वाले मुख्य कार्यक्रम के अलावा विधि व्यवस्था संधारण को लेकर संबंधित अधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया। बैठक के दौरान उपायुक्त ने शहर को पूर्ण रूप से स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के अलावा वीर शहीदों एवं महान स्वतंत्रता सेनानियों के प्रतिमा की साफ-सफाई को लेकर नगर निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
साथ हीं उपायुक्त ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित प्रभात फेरी एवं संध्या बेला में आयोजित होने वाली देशभक्ति पर आधारित होने वाले सांस्कृति कार्यक्रम को लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राजकीय श्रावणी मेला के अलावा जिले मेें विभिन्न क्षेत्रों (शिक्षा, स्वास्थ्य, रक्तदान आदि) में बेहतर कार्य करने वाले को जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित किया जाएगा।
इसके अलावे उन्होंने बैठक के दौरान स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु मुख्य समारोह स्थल के मैदान को सुसज्जित करने के अलावा मुख्य समारोह स्थल पर विधि-व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, यातायात व्यवस्था, पेयजल की व्यवस्था, अग्निशमन एवं विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था कराने का निर्देश अधिकारियों को दिया। उपायुक्त ने स्वतंत्रता दिवस समारोह के आयोजन को लेकर संबंधित विभाग के अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ सभी कार्यो को ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया।
मौके पर पुलिस अधीक्षक अजीत पीटर डुगडुग, उप विकास आयुक्त डॉ ताराचन्द, नगर आयुक्त शैलेन्द्र कुमार लाल, अनुमंडल पदाधिकारी देवघर दिपांकर चौधरी, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी, प्रभारी पदाधिकारी, गोपनीय शाखा, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, उत्पाद अधीक्षक, हेडक्वाटर डीएसपी, सार्जेण्ट मेजर, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, आदि।
जिला खेल पदाधिकारी, अग्निशमन पदाधिकारी, रेड क्रॉस सोसाइटी देवघर, डीपीएम जेएसएलपीएस, सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी, भारतीय स्टेट बैंक शाखा देवघर, कॉलेज के प्राचार्य, राम कृष्ण मिशन देवघर एवं संबंधित विभाग के अधिकारी, सदस्य व कर्मी आदि उपस्थित थे।
141 total views, 1 views today