अगले वर्ष 23 जनवरी से शुरू होगी तीन दिवसीय राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान, लगभग साढ़े तीन लाख बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य
एस.पी.सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro district) समाहरणालय सभागार में 23 दिसंबर को उपायुक्त (Deputy Commissioner) कुलदीप चौधरी ने जिला टास्क फोर्स (पल्स पोलियो अभियान) की बैठक की। मौके पर सिविल सर्जन डॉ जितेंद्र कुमार, चिकित्सक डॉ एन पी सिंह आदि उपस्थित थे।
बैठक में अगले वर्ष 23 जनवरी से शुरू होने वाले तीन दिवसीय राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान की तैयारियों की समीक्षा की गयी। अभियान के तहत लगभग तीन लाख 50 हजार बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने का लक्ष्य है।
मौके पर सिविल सर्जन एवं डब्ल्यूएचओ (WHO) के प्रतिनिधि अनमोल ने वर्ष 2021 में हुए राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के प्रदर्शन एवं चूक के संबंध में विस्तार से बताया।
इस दौरान जिले के विभिन्न प्रखंडों में वैक्सीनेटरों एवं सुपरवाइजरों को दी जाने वाली प्रशिक्षण प्रदर्शन संतोषजनक नहीं होने की बात सामने आयी। मौके पर उपायुक्त ने कहा कि पर्याप्त समय है। अभी से अभियान को सफल बनाने में सभी संबंधित अधिकारी जुट जाएं। किसी भी तरह की कोई चूक नहीं हो।
उन्होंने सभी वैक्सीनेटरों व सुपरवाइजरों को प्रशिक्षण शत प्रतिशत देना सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने प्रशिक्षण के लिए कैलेंडर बनाने को कहा। प्रशिक्षण में गुगल मीट के माध्यम से जिले के वरीय पदाधिकारी भी जुड़ेंगे। उपायुक्त ने इस बार सभी कर्मियों की भागीदारी अभियान में सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। कहा कि पूर्व में आयोजित अभियान में जो कमियां थी उसे इस बार दुरूस्त करें।
बताया गया कि अभियान के पहले दिन 23 जनवरी को बूथ पर एवं 24 – 25 जनवरी को डोर टू डोर अभियान चलाकर बच्चों को पोलियो खुराक पिलाया जाएगा। उपायुक्त ने कोविड 19 के तहत जारी गाइड लाइन का भी अनुपालन सुनिश्चित करने को कहा।
ट्रांसिट प्वाइंट टीम कहां-कहां कैंप करेगी, इसका स्थल चिन्हित कर सिविल सर्जन को प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी प्रतिवेदन समर्पित करेंगे। अभियान को सफल बनाने को लेकर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल भारती को व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार करने को कहा।
उपायुक्त ने प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स (बीएलटीएफ) की बैठक दिसंबर के अंत तक करने को कहा।
उन्होंने कहा कि बैठक में बीडीओ/सीओ/सीडीपीओ/जेएसएलपीएस के बीपीओ और जिले से प्रखंड के नोडल पदाधिकारी रहेंगे। इसे सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों से समन्वय बनाकर माइक्रो प्लान तैयार करें और जिला को समर्पित करें।
उपायुक्त ने पूर्व में अभियान के तहत वैक्सीनेटर एवं सुपरवाइजरों का कोई मानदेय भुगतान लंबित नहीं हो इसे भी सुनिश्चित करने को सिविल सर्जन का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि पोलियो बूथ की संख्या अगर बढ़ानी है तो प्रखंड चिकित्सा प्रभारी पदाधिकारी 30 दिसंबर तक अपना प्रस्ताव जिला को समर्पित करें।
उन्होंने बूथ कवरेज को 90 फीसद तक ले जाने की बात कहीं। इसके अलावा उपायुक्त ने कई दिशा – निर्देश चिकित्सा पदाधिकारियों को दिया। मौके पर सभी प्रखंडों के प्रखंड चिकित्सा प्रभारी पदाधिकारी, बाल विकास कार्यक्रम पदाधिकारी, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी/कर्मी, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार समेत अन्य उपस्थित थे।
538 total views, 1 views today