बोकारो जिले में 63 केंद्रो पर मैट्रिक व् 44 केंद्रों पर होगी इंटर की परीक्षा
परीक्षा को लेकर बनी केंद्रों की सूची, डीसी ने केंद्रों का निरीक्षण करने का दिया निर्देश
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। जिला समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में बोकारो जिला उपायुक्त ने आगामी फरवरी माह में होने वाले मैट्रिक व् इंटर परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र चयन समिति की बैठक की। मौके पर गिरिडीह सांसद प्रतिनिधि, चंदनकियारी विधायक प्रतिनिधि, डुमरी विधायक प्रतिनिधि, बेरमो विधायक प्रतिनिधि, जिला शिक्षा पदाधिकारी, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी समेत अन्य उपस्थित थे।
बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी ने समिति को बताया कि इस वर्ष मैट्रिक परीक्षा में बोकारो जिले में कुल 25,910 छात्र शामिल होने हैं, जिसके लिए 63 परीक्षा केंद्रों को चिन्हित किया गया है। वहीं, इंटर परीक्षा (कला, विज्ञान एवं वाणिज्य) में कुल 23,436 छात्र शामिल होने हैं, जिसके लिए 44 परीक्षा केंद्रों को चिन्हित किया गया है। उन्होंने प्रखंडवार चिन्हित परीक्षा केंद्रों, शामिल होने वाले विद्यालयों के छात्रों, उनकी संख्या से समिति सदस्यों को अवगत कराया।
उपायुक्त ने कहा कि कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन को लेकर झारखंड अद्यिविद्य परिषद (जैक) द्वारा जारी सभी गाइडलाइन का अक्षरशः अनुपालन करना है। इसमें किसी तरह की कोई चूक नहीं हो। बैठक में डुमरी विधायक प्रतिनिधि ने नावाडीह प्रखंड के उपरघाट के छात्रों के परीक्षा केंद्र की दूरी अत्याधिक होने की बात कही।
उपायुक्त ने जिला शिक्षा पदाधिकारी से तकनीकी जानकारी ली, उन्हें नजदीक के विद्यालय को परीक्षा केंद्र बनाया जा सकता है कि नहीं इसका भौतिक समीक्षा कर प्रतिवेदन समर्पित करने को कहा। इसके अलावा गिरिडीह सांसद प्रतिनिधि एवं बेरमो विधायक प्रतिनिधि ने भी अपनी बात रखी, जिस पर उपायुक्त ने डीईओ को जरूरी निर्देश दिया।
उपायुक्त ने मैट्रिक एवं इंटर के परीक्षा केंद्रों की सूची को विभिन्न अखबारों में प्रकाशित करने, संबंधित विद्यालयों के नोटिस बोर्ड पर चस्पा करने का निर्देश दिया। इसके अलावा कई अन्य बिंदुओं पर चर्चा कर उन्होंने जरूरी निर्देश दिया।
46 total views, 1 views today