एस.पी.सक्सेना/बोकारो। समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में 23 जुलाई को बोकारो जिला उपायुक्त कुलदीप चौधरी (Bokaro district deputy commissioner Kuldeep choudhary) ने जिला खनन टास्क फोर्स समिति की बैठक की।
मौके पर पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार झा, एसडीओ चास दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, एसडीओ बेरमो अनंत कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे।
इस अवसर पर उपायुक्त ने पूर्व में हुई बैठक एवं उसमें दिए गए निर्देशों के अनुपालन की जानकारी ली। इससे पूर्व उन्होंने जिला खनन पदाधिकारी गोपाल दास से जिले में बालू, पत्थर एवं कोयले से संबंधित जानकारी प्राप्त की।
इस संबंध में डीएमओ द्वारा विस्तार से बताया गया। उपायुक्त ने बालू घाटों की समीक्षा क्रम में वर्तमान वेंडर का बालू स्टाक का भौतिक सत्यापन करने का निर्देश दिया। वहीं, जिन बालू घाटों को लेकर संबंधित अंचलाधिकारियों से प्रतिवेदन प्राप्त नहीं हुआ है उन्हें एक बार पुनः पत्र जारी कर अविलंब प्रतिवेदन समर्पित करने को कहा।
समीक्षा क्रम में रेलवे द्वारा कोयला ट्रांसपोर्टिंग से संबंधित प्रतिमाह जिले से कोयला कितना लोड होकर गया और किस श्रेणी का कोयला था आदि की जानकारी संबंधित प्रतिवेदन प्रतिमाह जिला खनन कार्यालय में समर्पित करने को कहा। उन्होंने लोडिंग-अनलोडिंग के लिए विभाग से लाइसेंस प्राप्त करने के लिए 15 दिनों का समय देने का निर्देश दिया।
तय समय में रेलवे अपने वरीय पदाधिकारियों से पत्राचार कर इसे स्वयं या लोडिंग/अनलोडिंग कार्य में लगे विभिन्न एजेंसियों से सुनिश्चित करें। नहीं तो प्रशासन कार्रवाई सुनिश्चित करेगा। बैठक में जिला खनन पदाधिकारी द्वारा जिले के विभिन्न थानों में दर्ज एफआइआर पर कार्रवाई को लेकर भी चर्चा किया गया।
पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार झा ने एसडीपीओ बेरमो एस सी झा को ऐसे मामलों को त्वरित कार्रवाई कर प्रतिवेदन कार्यालय को सौंपने का निर्देश दिया। वहीं, जिन थानों से अब तक प्रतिवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। वहां के थाना प्रभारी से संवाद कर प्रतिवेदन अविलंब सौंपने को कहा।
बैठक में बियाडा क्षेत्र में रेलवे के स्लीपर निर्माण वाली कंपनी का निरीक्षण करने का उपायुक्त ने एसडीओ एवं डीएमओ को निर्देश दिया। इसके अलावा कोयला कंपनियों के लैंड एंड रिफार्म से संबंधित अन्य समस्याओं के निदान के लिए जिला स्तरीय एक शिकायत निवारण समिति बनाने का भी निर्देश दिया।
ताकि छोटी-मोटी समस्याओं को लेकर कोयला खनन कार्य बाधित नहीं हो। इसके अलावा कई अन्य बिंदुओं पर भी चर्चा की और जरूरी दिशा-निर्देश दिया। बैठक में विभिन्न कोयला कंपनियों के क्षेत्रीय महाप्रबंधक, धनबाद एवं आद्रा रेल मंडल के प्रतिनिधि, राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के प्रतिनिधि, उद्योग विभाग के पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।
457 total views, 1 views today