एस.पी.सक्सेना/सरायकेला-खरसावां (झारखंड)। समाहरणालय सभागार कक्ष में 20 जुलाई को सरायकेला-खरसावां जिला उपायुक्त अरवा राजकमल (District deputy commissioner Arwa Rajkamal) की अध्यक्षता में मास ड्रग एमिनिस्ट्रेशन कार्यक्रम से संबंधित एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।
इस दौरान उपायुक्त ने मास ड्रग एमिनिस्ट्रेशन कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु विस्तार पुर्वक विभिन्न विषयों पर चर्चा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया।
उपायुक्त द्वारा एमडीए के तहत किए जाने वाले दवा को जिले में शत-प्रतिशत लागू कराने हेतु सभी संबंधित विभाग को आपसी समन्वय स्थापित करते हुए कार्य करने की बात कही गई।
उपायुक्त ने सभी संबंधित विभाग यथा समाज कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग सूचना व जनसंपर्क विभाग, जेएसएलपीएस एवं अन्य विभाग अपने स्तर से लोगो को जागरूक करने का निर्देश दिया। जिससे अधिक से अधिक लोगों को ससमय दवा दिया जा सकें।
इस अवसर पर उपायुक्त अरवा राजकमल ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि जिला में पहली बार मास ड्रग एमिनिस्ट्रेशन कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। यह कार्यक्रम 26-30 जुलाई तक चलेगा।
उपायुक्त ने बताया कि जिले में सभी 11 लाख लोगो को दवा खिलाने हेतु लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने कहा कि आंगनवाड़ी सेविका और स्वास्थ्य विभाग के सहिया के देख-रेख में यह कार्यक्रम किया जायेगा। जिले में 2600 से अधिक संख्या में बूथ आयोजित कर तीन दिन बूथ के माध्यम से और दो दिन हाउस-टू-हाउस सर्वे कर छूटे हुए लोगो को एमडीए के तहत अलबेडाज़ोन और डीवार्मिंग का दवा दिया जायेगा।
उपायुक्त ने कहा कि एक साल से कम उम्र के बच्चे, गर्भवती महिला और विशेष रोग से ग्रसित व्यक्तियों को छोड़कर सभी लोगों को दवा दिया जायेगा। उपायुक्त ने कहा एमडीए के तहत दिए जा रहे दवा डीवार्मिंग से बॉडी को अच्छा प्रोटेक्शन मिलेगा।
विशेषकर कुपोषित बच्चों के पेट में कीड़ा होने के कारण उनके स्वास्थ्य पर कई दुष्प्रभाव पड़ता है, जिससे वह और कुपोषित बनते जाते हैं। जिससे निजात पाने के लिए डी वार्मिंग की गोली खाना आवश्यक है। उपायुक्त ने जिलेवासियों से अनुरोध करते हुए कहा कि अपनी बारी आने पर गोली अवश्य लें।
201 total views, 1 views today