अवैध खनन करने वालों पर करें सख्त कार्रवाई-उपायुक्त
प्रहरी संवाददाता/देवघर(झारखंड)। देवघर उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी कमलेश्वर प्रसाद सिंह (Kamleshwar prasad singh) की अध्यक्षता में 12 नवंबर को खनन टास्क फोर्स ( Mining task force) की समीक्षा बैठक समाहरणालय सभागार में आयोजित की गई। इस दौरान उपायुक्त द्वारा देवघर जिलान्तर्गत कैटेगोरी-1 एवं कैटेगोरी-2 के बालू घाटों एवं बालू के स्टॉकयार्ड (Send stockyard) आदि की विस्तृत समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया गया। उपायुक्त द्वारा खनिजों के अवैध खनन न होने देने के संबंध में जिला खनन पदाधिकारी को सभी अंचलाधिकारी एवं संबंधित थाना के थाना प्रभारी के साथ आपसी समन्वय स्थापित करते हुए जिले में अवैध खनन करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।
समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निदेशित किया कि यदि अवैध खनिज लदे वाहन किन्हीं के भी द्वारा पकड़े जाते हैं तो संबंधित थाना प्रभारी, जिला परिवहन पदाधिकारी एवं जिला खनन पदाधिकारी आपस में एक दूसरे को सूचित करेंगे, ताकि उपरोक्त तीनों विभागों द्वारा सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई की जा सके। उपायुक्त द्वारा ईंट भठ्ठा के लिए मिट्टी के रेट निर्धारण के संबंध में जिला खनन पदाधिकारी को निदेशित किया कि राज्यस्तर पर मिट्टी के दर निर्धारण हेतु पत्राचार कर इसे प्राप्त कर लें, ताकि आगे किसी प्रकार की समस्याओं का सामना न करना पड़े। इसके अलावे उपायुक्त द्वारा बसकुपी क्षेत्र में कोयले के अवैध खनन के संबंध में निदेशित किया कि जिला वन पदाधिकारी, जिला खनन पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की अध्यक्षता में टीम गठित कर छापामारी कराया जाय, ताकि अवैध खनन को पूर्ण रूप से रोका जा सके। उपायुक्त सिंह द्वारा प्रखंड स्तर पर विभीन्न योजनाओं यथा-14वें वित्त आयोग, मनरेगा आदि के तहत किये जा रहे कार्यो के दौरान लघु खनिजों के प्रयोग एवं उनके रॉयल्टी जमा कार्यो की समीक्षा करते हुए सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निदेशित किया गया कि उपरोक्त कार्य के संबंध में रॉयल्टी कितनी जमा हुई का मासिक रिपोर्ट जिला में संबंधित कार्यालय को ससमय उपलब्ध कराएं।
समिक्षा बैठक के दौरान चित्रा कोलियरी के प्रतिनिधि द्वारा उपायुक्त को जानकारी दी गई कि चित्रा कोलियरी से कोयला पालोजोरी प्रखंड के खागा होते हुए जामताड़ा जाता है। इस दौरान कुछ जगहों पर असामाजिक तत्वों द्वारा कोयले का अवैध तरीके से निकासी की जाती है। इस संदर्भ में उपायुक्त द्वारा यातायात प्रभारी को निदेशित किया गया कि हाइवे पेट्रोलिंग वाहनों के माध्यम से निरीक्षण करते रहें, ताकि देवघर जिला के सीमा में इस तरह की घटना ना होने पाए। समिक्षा बैठक में अपर समाहर्ता चन्द्रभूषण प्रसाद सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी दिनेश कुमार यादव, प्रशिक्षु आइएएस संदीप मीणा, जिला परिवहन पदाधिकारी फिल्बीयूस बारला, यातायात प्रभारी शेरू कुमार एवं अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।
287 total views, 1 views today