आहर्ताधारी पैक्सों को मील से मीलिंग के लिए करें टैग-उपायुक्त
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में बोकारो जिला उपायुक्त ने 27 नवंबर को वित्तीय वर्ष-24-25 में धान अधिप्राप्ति को लेकर जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक की।
मौके पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, खाद्य निगम के प्रतिनिधि, राज्य प्रदूषण बोर्ड के प्रतिनिधि, जिला उद्योग विभाग के महाप्रबंधक, सभी पैक्सों के अध्यक्ष, राइस मीलों के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।
बैठक में उपस्थित जिला आपूर्ति पदाधिकारी (डीएसओ) ने बताया कि खरीफ विपणन मौसम 2024-25 में धान अधिप्राप्ति का कार्य 15 दिसंबर से प्रस्तावित है। उन्होंने बताया कि धान अधिप्राप्ति का कार्य प्रारंभ होने के पूर्व अधिप्राप्ति केंद्रों का चयन तथा चावल मिलों का निबंधन एवं अधिप्राप्ति केंद्रों के साथ टैगिंग जरूरी है।
बैठक में उपायुक्त ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में धान अधिप्राप्ति केंद्रों की संख्या, संबंधित पैक्सों की वर्तमान स्थिति की जानकारी डीएसओ से पूछा। डीएसओ ने बताया कि पिछले वर्ष 12 पैक्सों द्वारा धान अधिप्राप्ति का कार्य किया गया था। सभी को चार राइस मिलों के बीच टैग किया गया था।
उपायुक्त ने वर्तमान में जिला सहकारिता पदाधिकारी द्वारा उपलब्ध प्रस्ताव के अनुसार 9 पैक्सों को धान अधिप्राप्ति केंद्र के रूप में चिन्हित करने एवं उन्हें संबंधित राइस मीलों में क्रमशः टैग करने को कहा। कहा कि पैक्सों में धान अधिप्राप्ति केंद्र की संख्या जरूरत अनुसार आगे बढ़ाई जाएगी। उन्होंने इसके आंकलन के लिए एक टीम गठित कर जिले के सभी पंचायतों को पैक्सों का मिलान करने को कहा।
साथ ही, बीडीओ/सीओ, जिला स्तरीय अधिकारियों, प्रखंडों के वरीय पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारियों को भ्रमण के दौरान चिन्हित पैक्सों (धान अधिप्राप्ति केंद्र) का निरीक्षण करने एवं इस क्रम में धान मापने, आद्रता जांचने आदि का मशीन चालू स्थिति में हैं या नहीं इसकी जांच करने की बात कहीं।
उपायुक्त ने जिला कृषि पदाधिकारी को जिले के शत प्रतिशत किसानों का निबंधन करने एवं सरकार द्वारा धान क्रय की व्यवस्था को लेकर उन्हें जागरूक करने की बात कहीं। साथ ही, किसानों को धान की फसल कटाई के बाद मिट्टी स्वास्थ्य जांच कराते हुए कौन से फसल की बुआई करनी चाहिए।
इसकी जानकारी देने को लेकर कार्यक्रम/कार्यशाला आयोजित करने को कहा। इसके अलावा उपायुक्त ने पैक्स व राइस मील प्रतिनिधियों से उनकी समस्या सुनी व् समाधान का आश्वासन दिया। मौके पर सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी, आपूर्ति विभाग के कर्मी, सभी प्रखंडों के पैक्स अध्यक्ष, राइस मील प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।
29 total views, 29 views today