जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट की बैठक में उपायुक्त ने दिए निर्देश

उपायुक्त ने पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए योजनाओं को तैयार करने का दिया निर्देश
एस.पी.सक्सेना/देवघर(झारखंड)(Jharkhand)। देवघर उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी कमलेश्वर प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में 19 अक्टूबर को जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट की बैठक समाहरणालय सभागार में की गई। बैठक में उपायुक्त सिंह खनन प्रभावित क्षेत्रों में विभिन्न योजनाओं के तहत किये जा रहे कार्यो के अद्यतन स्थिति की वास्तुस्थिति से अवगत हुए एवं संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि सारे कार्यों को गुणवत्तापूर्ण तरीके से निर्धारित समय से पूर्ण करायें।
उपायुक्त ने जिला परिषद द्वारा कराए जा रहे कार्यो की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारी को निदेशित किया कि बलनाडीह एवं बराटांड़ में निर्माणधीन पुलिया तथा गार्डवाल के कार्य को जल्द जल्द से कराएं। साथ हीं खनन विभाग देवघर, पेयजल एवं स्वक्षता प्रमंडल देवघर एवं मधुपर, विशेष प्रमंडल देवघर आदि द्वारा खनिज प्रभावित क्षेत्रों के बेहतरी हेतु किये जा रहे कार्यो को लेकर आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया गया।
समीक्षा बैठक के क्रम में उपायुक्त ने देवघर एवं मधुपर के कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वक्षता प्रमंडल को निदेशित किया कि खनन प्रभावित क्षेत्रों के हाट बाजार में, स्वास्थ्य केंद्रों में, चापाकल, मिनी जलापूर्ति एवं लघु जलापूर्ति योजनाओं के कार्यो को प्राथमिकता के आधार पर करें। साथ ही प्रभावित क्षेत्रों के विकास हेतु जिला द्वारा दिये गए राशि के खर्च का उपयोगिता प्रमाण पत्र जल्द से जल्द जिला में सबंधित विभाग को उपलब्ध कराए।
बैठक के दौरान उपायुक्त कमलेश्वर प्रसाद सिंह ने संबंधित अधिकारियों को निदेशित किया कि जिन योजनाओं का कार्य पूर्ण हो चुका है सभी का निर्धारित विहित प्रपत्र में प्रतिवेदन उपलब्ध कराया जाय ताकि सारे कार्यो का जिला स्तर से निरीक्षण किया जा सके। इसके अलावा उन्होंने जिला खनन फाउंडेशन ट्रस्ट के सभी कार्यकारी विभाग के पदाधिकारीयों को निर्देश दिया कि जिला खनन फाउंडेशन ट्रस्ट की अगली बैठक से पूर्व सारी रणनीतियों को तैयार कर लें, ताकि बेहतर और पर्यावरक्षण संरक्षण के उद्देश्य से जिला स्तर पर योजनाओं को धरातल पर उतारा जा सके।
बैठक में उपविकास आयुक्त संजय सिन्हा, जिला खनन पदाधिकारी राजेश कुमार, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल देवघर आनंद कुमार सिंह, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल मधुपर नवीन भगत आदि के साथ-साथ संबंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।
कार्यालय संवाददाता/

 239 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *