जिले को स्वच्छ व हरा-भरा रखने में सभी करें सहयोग-उपायुक्त
एस.पी.सक्सेना/देवघर(झारखंड)(Jharkhand)। देवघर उपायुक्त कमलेश्वर प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में 28 अक्टूबर को स्वच्छ भारत अभियान के तहत जिला अन्तर्गत किये जा रहे कार्यों की समीक्षा बैठक का आयोजन समाहरणालय में किया गया। बैठक के दौरान उपायुक्त द्वारा स्वच्छ भारत अभियान के तहत जिले में निर्मित शौचालयों एवं उनके प्रयोग के अद्यतन स्थिति को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया गया।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने एनओएलबी के तहत देवघर जिला को कुल 18,716 शौचालयों के निर्माण का लक्ष्य की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निदेशित किया कि उपरोक्त शौचालयों के निर्माण में सुविधा एवं शत प्रतिशत लक्ष्य की पूर्ति हेतु कुल शौचालयों के संख्या को प्रखंड स्तर पर बांट दिया गया है। ताकि गुणवतापूर्ण तरीके से शौचालय निर्माण कार्य ससमय पूर्ण किया जा सके। आगे उन्होंने कहा कि एनओएलबी के तहत देवघर जिला को आवंटित कुल 18,716 शौचालयों के लक्ष्य के विरुद्ध 13,602 शौचालयों का निर्माण किया जा चुका है। ऐसे में शेष बचे हुए शौचालयों को भी जल्द से जल्द पूर्ण कर दिया जाय।
समीक्षा के क्रम में उपायुक्त सिंह ने कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल को निर्देश दिया कि वैसे ग्राम जल स्वच्छता समिति जहां जिला द्वारा शौचालय निर्माण हेतु राशि उपलब्ध कराई गई है और राशि बची है उन सभी राशि को वापस लेते हुए एनओएलबी शौचालयों में उक्त राशि का उपयोग किया जाय। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निदेशित किया कि शौचालय निर्माण से संबंधित कार्य प्रगति के फोटोग्राफ्स को प्रगति पोर्टल पर अपलोड कराएं, ताकि राज्य स्तर पर भी कार्य प्रगति की समीक्षा बेहतर तरीके से की जा सके। उन्होंने कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल को निदेशित किया कि देवघर जिलान्तर्गत हाट-बाजार, बस स्टैंड एवं अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाती टोला में 100 सामुदायिक शौचालयों का निर्माण कराया जाना है। किन जगहों पर उपरोक्त सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया जाय, ताकि उनका उपयोग बेहतर तरीके से लोग कर सकें। इससे जुड़ी सूची जल्द से जल्द तैयार करते हुए उपायुक्त कार्यालय को समर्पित करें।
बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा जानकारी दी गई कि मध्य विद्यालय बंधा में स्कूल की छात्राओं हेतु शौचालय का निर्माण कराया जाना है। इस हेतु उपायुक्त सिंह ने जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वक्षता प्रमंडल को निर्देश दिया कि एक दूसरे के साथ समन्वय स्थापित करते हुए स्कूल परिसर में शौचालय का निर्माण कराया जाय। बैठक में उपविकास आयुक्त संजय कुमार सिन्हा, जिला समाज कल्याण पदाािधकारी अनीता कुजूर, जिला शिक्षा अधीक्षक बीना कुमारी, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल देवघर एवं मधुपर, सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी, जिला समन्वयक पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल देवघर एवं मधुपर के अलावा संबंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।
एसपी सक्सेना/
245 total views, 1 views today