उपाधीक्षक डॉ रेणु भारती के विरुद्ध शिकायत पर हुई कार्रवाई-उपायुक्त
एस.पी.सक्सेना/बोकारो। दिन प्रतिदिन कोरोना-19 वैश्विक महामारी के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर बोकारो सदर अस्पताल (Bokaro Sadar Hospital) में मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। संक्रमण के समय यह प्रमुख अस्पताल है। इस दौरान उपाधीक्षक डॉ रेणु भारती द्वारा कोरोना संक्रमण के दौरान लगातार लापरवाही बरतने एवं कार्यों में अभिरुचि नहीं लेने कारण बोकारो जिला उपायुक्त राजेश सिंह द्वारा 27 अप्रैल को उपाधीक्षक डॉ रेणु भारती को उपाधीक्षक पद से मुक्त कर दिया गया। उनके स्थान पर जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ एन.पी सिंह को बोकारो सदर अस्पताल का उपाधीक्षक का अतिरिक्त दायित्व सौंपा गया है।
इस बावत उपायुक्त राजेश सिंह ने बताया कि बीते दिनों अनुमंडल पदाधिकारी चास शशिप्रकाश सिंह के द्वारा बोकारो सदर अस्पताल का निरीक्षण किया गया था। निरीक्षण के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी चास द्वारा अस्पताल में अव्यवस्था का माहौल भी देखा। जिसकी लिखित शिकायत उपायुक्त को किया गया था। इस संदर्भ में उपायुक्त सिंह के द्वारा उपाधीक्षक डॉ भारती से स्पष्टीकरण पूछा गया था। उक्त स्पष्टीकरण का जवाब संतोषजनक नहीं पाया गया, जिसके आलोक में उपायुक्त ने उन्हें तत्काल प्रभाव से हटाने का निर्देश दिया। उन्होंने सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार पाठक को निर्देश दिया कि डॉ रेणु भारती को अपने स्तर से कोविड-19 के अन्य कार्यों का संचालन कराएंगे।
उपायुक्त राजेश सिंह ने बताया कि बोकारो सदर अस्पताल कोरोना संक्रमण के समय प्रमुख अस्पताल है। इसके बावजूद यहां मरीजों के देखरेख से लेकर उनके भर्ती करने तथा अन्य काम में लगातार शिकायत मिल रही थी। साथ ही यह भी पता चला था कि डॉ रेणु भारती स्वयं अस्पताल समय से नहीं आती थीं। इस वजह से अस्पताल के चिकित्सक व अन्य पारा कर्मी भी लापरवाह हो गए थे तथा कई लोगो के द्वारा पूर्व में शिकायत भी की गई थी कि वे अपने कार्यो को ठीक से नही करते है तथा ना ही सदर अस्पताल का संचालन व व्यवस्था में सुधार किया गया। इसे लेकर उक्त कार्रवाई की गयी है।
400 total views, 1 views today