एस.पी.सक्सेना/देवघर (झारखंड)। देवघर जिला उपायुक्त (Deoghar district deputy commissioner) मंजूनाथ भजंत्री द्वारा 3 फरवरी को समाहरणालय परिसर से पेट्रोल सब्सिडी योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार (CM-SUPPORTS) हेतु जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
इस दौरान उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारी को निदेशित करते हुए कहा कि जागरूकता रथ जिले के सभी प्रखंडों व पंचायतों में जाकर ग्रामीणों को उक्त योजना की जानकारी एवं योजना के लाभ लेने के तरिकों से अवगत करायें। इसका विशेष रूप से मॉनिटरिंग करते रहें, ताकि जिले के सभी 194 पंचायतों में योजना का व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार किया जा सके।
मौके पर उपस्थित मीडिया प्रतिनिधियों से बात करते हुए उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने कहा कि बीते माह 26 जनवरी को इस योजना की शुरुआत राज्य के मुख्यमंत्री द्वारा किया गया है, जिसके तहत गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले राशन कार्डधारी दो पहिया वाहन चालकों को पेट्रोल में 25 रूपये की सब्सिडी दी जायेंगी।
इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक को राज्य के एएफएसए अथवा जेएसएफएसएस का राशन कार्डधारी होना चाहिए। राशन कार्ड में परिवार के सभी सदस्यों का सत्यापित आधार संख्या अंकित होना चाहिए। साथ हीं आवेदक के आधार से लिंक बैंक खाता संख्या व मोबाइल नंबर अद्यतन होना चाहिए।
वहीं आवेदक के दो-पहिया वाहन का निबंधन आवेदक के नाम से होना चाहिए और आवेदक का वैध ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिये। सबसे महत्वपूर्ण आवेदक का दो-पहिया वाहन झारखंड राज्य में निबंधित होना भी अनिवार्य है, ताकि पेट्रोल सब्सिडी योजना के लाभ से जिले के ज्यादा से ज्यादा लाभुकों को लाभान्वित किया जा सके।
उपायुक्त द्वारा जानकारी दी गयी कि वर्तमान में लगभग 3000 से अधिक लाभुकों को योजना से जोड़ा गया है। साथ हीं आने वाले दिनों में जिले के 50,000 लाभुकों को योजना के लाभ से लाभान्वित किया जायेगा।
इस दौरान जिला भू-अर्जन पदाधिकारी उमाशंकर प्रसाद, जिला आपूर्ति पदाधिकारी अमित कुमार, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी रवि कुमार, सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी एवं संबंधित विभाग के कर्मी आदि उपस्थित थे।
511 total views, 1 views today