जिले के विभिन्न प्रखंडों/पंचायतों में रथ भ्रमण कर लोगों को करेगा जागरूक
एस.पी.सक्सेना/बोकारो। नशा मुक्त भारत अभियान के तहत जिले को नशा मुक्त बनाने के उद्देश्य से जिला समाज कल्याण विभाग द्वारा आमजनों को जागरूक करने के लिए नशा मुक्ति जागरूकता रथ को रवाना किया गया।
बोकारो जिला उपायुक्त कुलदीप चौधरी (Bokaro district Deputy Commissioner Kuldeep Choudhary), उप विकास आयुक्त जय किशोर प्रसाद आदि ने 3 जनवरी को समाहरणालय परिसर से रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
मौके पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी बीणा कुमारी, सीडीपीओ चास, महिला पर्वेक्षिका, तेजस्वीनी की जिला प्रमुख, आंगनबाड़ी कर्मी समेत अन्य पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे।
इस अवसर पर उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने कहा कि यह जागरूकता रथ जिले के विभिन्न प्रखंडों में जाकर लोगों को विभिन्न माध्यमों से नशा नहीं करने के लिए प्रेरित एवं जागरूक करेगा।
नशा मुक्ति रथ का कार्यक्रम (Program) निर्धारित कर दिया गया है। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जिले के विभिन्न प्रखंडों एवं पंचायतों में रथ भ्रमण करेगा और लोगों को जागरूक करेगा कि नशे से किस तरह का दुष्प्रभाव पड़ता है। इसके क्या परिणाम निकलते है।
217 total views, 1 views today