परिवार नियोजन,बर्ड फ्लू,वैक्सिन व संक्रमण के प्रति उपायुक्त ने किया जागरूक
एस.पी.सक्सेना/देवघर(झारखंड)। देवघर उपायुक्त मंजुनाथ भजंत्री (Deoghar Deputy commissioner Manjunath Bhajantri) ने 8 जनवरी की संध्या शहरी क्षेत्र स्थित राजा बगीचा झुग्गी झोपड़ी बस्तियों का भ्रमण कर असहाय, दिव्यांग, रिक्शावाले व जरुरतमंदो के बीच जैकेट, कम्बल, स्वेटर और गर्म कपड़ों का वितरण किया। गर्म कपड़ा वितरण के क्रम में उपायुक्त ने लोगों से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली तथा ठंड के प्रति लोगों को सचेत कर ठंढ से बचने की सलाह दी। साथ ही किसी प्रकार की स्वास्थ्य समस्या होने पर तुरंत सरकारी अस्पताल में जाकर इलाज करवाने की सलाह दी।
गर्म कपड़े व कंबल वितरण के क्रम में उपायुक्त भजंत्री ने बस्ती में रह रहे रहिवासियों को साफ-सफाई, परिवार नियोजन, बर्ड फ्लू, कोरोना वैक्सिन व संक्रमण के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि वर्तमान में साफ-सफाई के साथ कोरोना महामारी से स्वयं को और अपने परिवार को सुरक्षित रखने के लिए मास्क, साफ कपड़े के साथ शरीर और हाथों की सफाई पर विशेष रूप से ध्यान रखने की बात कही। इस दौरान मुख्य रूप से जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार, जिला नियोजन पदाधिकारी प्रीति कुमारी, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी एवं संबंधित विभाग के कर्मी आदि उपस्थित थे।
330 total views, 1 views today