गरीब, असहाय व् जरूरतमंदो की सेवा करना सरकार का लक्ष्य-उपायुक्त
एस.पी.सक्सेना/बोकारो। लोहड़ी तथा सोहराय पर्व के अवसर पर 13 जनवरी को बोकारो जिला उपायुक्त राजेश सिंह (Bokaro district deputy commissioner Rajesh singh) ने समस्त बोकारो वासियों और राज्य वासियों को शुभकामनाएं देते हुए चंदनकियारी प्रखंड के आद्राकुड़ी पंचायत में गरीब तथा जरूरतमंद लोगों के बीच बढ़ती ठंड को देखते हुए कंबल वितरण किया। कंबल वितरण के दौरान उपायुक्त सिंह ने गरीबों को दी जाने वाली राशन कार्ड, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन तथा दिव्यांग पेंशन की महत्वपूर्ण जानकारियां भी उन्हें दी।
उन्होंने कहा कि गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं के माध्यम से उनके सर्वांगीण विकास हेतु कार्रवाई जिला प्रशासन की ओर से की जा रही है। वर्तमान सरकार गरीबों तथा जरूरतमंद लोगों के विकास को लेकर काफी गंभीर है। उन्हें हर संभव सहायता विभिन्न योजनाओं के माध्यम से दी जा रही है।
सहायक निदेशक जिला सामाजिक सुरक्षा पदाधिकारी रविशंकर मिश्रा ने गरीबों तथा असहाय लोगों को बताया कि जिला प्रशासन की ओर से उन्हें वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांगजन पेंशन आदि योजनाओं का लाभ देने हेतु बोकारो जिला प्रशासन की ओर से युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है। लाभुक इन योजनाओं का लाभ अपने प्रखंड कार्यालय तथा अंचल कार्यालय के माध्यम से ले सकते हैं। अंचल अधिकारी चंदनकियारी मनोज कुमार ने कहा कि गरीबों तथा जरूरतमंदों को विभिन्न योजनाओं से आच्छादित करने हेतु लगातार कार्रवाई की जा रही है। जो भी लागू इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं वे प्रखंड कार्यालय या अंचल कार्यालय में आकर इन योजनाओं का लाभ ले सकते हैं।
उपायुक्त के चंदनकियारी भ्रमण के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी चंदनकियारी वेदवंती कुमारी, जिला पार्षद सदस्य सह समाजसेवी विजय रजवार, बीएन बाउरी, मो. सद्दाम हुसैन सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं सैकड़ो ग्रामीण महिला पुरूष उपस्थित थे।
231 total views, 1 views today