एस.पी.सक्सेना/देवघर(झारखंड)। देवघर जिला उपायुक्त (Deoghar district deputy commissioner) मंजूनाथ भजंत्री ने 2 मार्च को अनुमंडल कार्यालय देवघर का निरीक्षण किया। निरिक्षण के क्रम में उपायुक्त कार्यालय कर्मियों व कार्यालय के क्रियाकलापों से अवगत हुए।
इस दौरान उपायुक्त ने अनुमंडल कार्यालय के कर्मियों को निदेशित करते हुए कहा कि अनुशासन के साथ अपने दायित्व का निर्वहन पूरी ईमानदारी पूर्वक करें, ताकि आम जन मानस की समस्याओं का निराकरण तीव्र गति से किया जा सके। इसके अलावे अनुमंडल कार्यालय द्वारा किये जा रहे विभिन्न कार्याें की वास्तुस्थिति से उपायुक्त अवगत हुए। अनुमंडल कार्यालय परिसर में मुख्यमंत्री दाल-भात केन्द्र का निरीक्षण कर उपायुक्त भजंत्री द्वारा निदेशित किया गया कि दाल-भात केन्द्र में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाय एवं यहां भोजन करने वाले लोगों के हाथ धोने हेतु बेसिन की व्यवस्था की जाय। इस दौरान उपायुक्त ने केन्द्र पर भोजन कर रहे लोगों से बातचीत कर भोजन की गुणवता व सुविधा से अवगत हुए। साथ हीं उनके द्वारा निदेशित किया गया कि दाल-भात केन्द्र में लोगों को दिये जाने वाले भोजन की गुणवत्ता में किसी प्रकार का समझौता न हो। इस बात का ध्यान रखा जाय कि यहां आने वाले गरीब व असहाय लोगों को स्वच्छ व गुणवत्तापूर्ण भोजन की सुविधा मिलती रहे। इसके अलावे उपायुक्त ने स्वच्छ रहे, स्वस्थ्य रहे के नारे का पालन करते हुए भोजन के पूर्व साबुन अथवा सेनिटाइजर से हाथों को धुलवाना और कोविड-19 से बचाव की जानकारियों से भी लोगों को अवगत कराने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया। साथ हीं उपायुक्त द्वारा अनुमंडल कार्यालय के समीप नव निर्मित कैंटिन का अवलोकन कर कैंटिन संचालक को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। इस दौरान उपरोक्त के अलावे अनुमंडल पदाधिकारी दिनेश कुमार यादव एवं संबंधित विभाग के अधिकारी आदि उपस्थित थे।
246 total views, 1 views today