उपायुक्त ने पालोजोरी में औधोगिक कॉरिडोर हेतु स्थल चिन्हित करने का दिया निर्देश
एस. पी. सक्सेना/देवघर (झारखंड)। देवघर जिला (Deoghar district) उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री द्वारा 13 मार्च को जिला के हद में पालोजोरी प्रखंड के पालोजोरी थाना व खागा थाना का औचक निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था व विधि व्यवस्था का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने क्राइम से जुड़े मामले, अनुसंधान पंजी, स्टेशन डायरी के अलावा थाने में दर्ज किए गए मामलो के निष्पादन एवं कांड में आरोपी बनाए गए लोगों पर अब तक की गई कार्रवाई के संबंध में थाना प्रभारी से जानकारी ली।
उपायुक्त (Deputy Commissioner) अभिलेखो का निरीक्षण कर कांड के निष्पादन हेतु किए जा रहे कार्यो से भी अवगत हुए। उन्होंने थाना कार्यालय परिसर में बागवानी व वृक्षारोपन कार्यो का भी जायजा लिया।
उपायुक्त ने संबंधित थाना के पुलिस पदाधिकारी को निदेशित किया कि वर्तमान में सबसे महत्वपूर्ण है कि यहाँ आने वाले सभी लोगों के साथ अच्छा व शिष्टापूर्ण व्यवहार करें एवं प्रयास करें कि लोगों की समस्या का शीघ्रातिशीघ्र निदान किया जा सके।
निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त भजंत्री ने साइबर क्राइम के रोकथाम को लेकर की जा रही कार्रवाई से अवगत हुए एवं निर्देश दिया कि लोगो को साइबर क्राइम के प्रति जागरूक किया जाय, ताकि समाज से इसे जड़ से समाप्त किया जा सके। वे थाना अंतर्गत किए जा रहे विभिन्न कार्यो व गतिविधियों की वस्तुस्थिति से अवगत हुए।
निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने पालोजोरी प्रखंड अंतर्गत बनने वाले औधोगिक कॉरिडोर हेतु स्थल चिन्हित करते हुए उपायुक्त कार्यालय को अवगत कराने का निर्देश पालोजोरी प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया। इस दौरान मधुपुर के अनुमंडल पदाधिकारी सौरव भुवानिया, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी आदि उपस्थित थे।
1,203 total views, 1 views today