उपायुक्त ने छात्र-छात्राओं से पूछे सवाल, पढ़ाई करने के गुर भी बताये
एस. पी. सक्सेना/देवघर (झारखंड)। देवघर जिला (Deoghar district) उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री द्वारा 6 अप्रैल को जिला के हद में उत्क्रमित उच्च विद्यालय माणिकपुर का किया गया। औचक निरीक्षण कर बच्चों को दी जाने वाली सुविधाओं के साथ विद्यालय में शिक्षकों व बच्चों की उपस्थिति का उन्होंने जायजा लिया।
इस दौरान उपायुक्त (Deputy Commissioner) द्वारा विद्यालय में पठन-पाठन के तरीके एवं छात्रों के अधिगम स्तर, उन्हें मिल रही सुविधा के अलावा स्कूल में छात्र-छात्राओं को दी जाने वाले मध्यान भोजन को ग्रहण करते हुए खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता पर अपनी संतुष्टि व्यक्त की। साथ हीं विद्यालय में बैंच डेस्क की उपलब्धता, बिजली, पंखा, पानी, शौचालय इत्यादि सभी बुनियादी सुविधा की वस्तुस्थिति से अवगत हुए।
साथ हीं बुनियादी सुविधाओं को बेहतर बनाने के उद्देश्य से 15वे वित्त की राशि का उपयोग मुखिया के सहयोग से करने की बात कही।
स्कूल निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने विभिन्न वर्ग के बच्चों से मुलाकात कर शिक्षकों द्वारा दी जाने वाली शिक्षा की जानकारी ली तथा छात्रों से उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में परंपरागत शिक्षा के साथ-साथ आधुनिक शिक्षा भी अतिआवश्यक है।
उन्होंने किताबी ज्ञान के अलावा सामान्य ज्ञान, अखबार पढ़ने की आदत से ज्ञानार्जन करने की बात कही। उपायुक्त ने कहा कि बेहतर शिक्षा के माध्यम से आने वाले समय में सभी छात्र-छात्राएं अपने मुकाम पर होंगे। जरूरत है मन लगाकर स्कूल में मिलने वाली सुविधाओं का फायदा लें।
निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने विद्यालय का भ्रमण कर प्रधानाध्यापक से कहा कि विद्यालय में साफ-सफाई, किचन, गार्डन बनाने पर खासा ख्याल रखें। छात्रों को साफ-सूथरा और स्वच्छ माहौल मिले, इस पर विशेष ध्यान रखा जाय।
उन्होंने विद्यालय प्रांगण में ज्यादा से ज्यादा पेड़-पौधा, फूल इत्यादि लगाये जाने की बात कही। बच्चो से मुलाकात के क्रम में स्कूल के प्रधानाचार्य व शिक्षकों को कहा कि शिक्षा के साथ-साथ विद्यार्थियों को सामान्य ज्ञान, खेलकूद के क्षेत्र में भी आगे बढ़ाने का प्रयास करते रहें।
इस दिशा में विद्यालय में छात्र/छात्राओं के लिए विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन समय-समय पर कराते रहे। उन्होंने कहा कि शिक्षण की प्रक्रिया विद्यार्थियों के आदर्श बनाने की दिशा में उनके लिए सकारात्मक वातावरण का निर्माण करना आवश्यक है।
निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने 8 वी क्लास की छात्राओं से अंग्रेजी के सवालों को पूछा, जिसका बच्चों ने सही-सही जवाब दिया। अन्य वर्गो में भी उपायुक्त ने अंग्रेजी तथा गणित विषयों के कई सवाल बच्चो से पूछे। बाद में उन्होंने ब्लैक बोर्ड पर भी अच्छे तरह से अंग्रेजी व अन्य विषयों को बारिकीओं से समझाया।
विद्यालय निरीक्षण के क्रम उपायुक्त भजंत्री ने विभिन्न कक्षाओं का निरीक्षण कर छात्र-छात्राओं से बातचीत कर उन्हें दी जाने वाली व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उपायुक्त ने छात्राओं की पढ़ाई व मध्यान भोजन संबंधी जानकारी लेते हुए आधुनिक शैक्षणिक गतिविधियों की भी जानकारी लेते हुुए स्कूल प्रबंधन व संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि स्कूल में किसी भी स्थिति में बदइंतजामी न हो। विद्यालय का माहौल बेहतर बना रहे, इस पर विशेष ध्यान दे। उन्होंने कहा कि बच्चों को मेहनत के साथ पढ़ाई करवाई जाए, क्योंकि कोरोना काल में बच्चों की पढ़ाई का काफी हर्जाना हुआ है। हालांकि ऑनलाइन क्लास की व्यवस्था की गई थी।
वर्तमान स्थिति को देखते हुए जागरूक होते हुए बच्चों को भी जागरूक करें। उपायुक्त ने बच्चों को उज्ज्वल भविष्य के लिए पढ़ाई में अव्वल आने के कई सुझाव दिए। इस दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी बीना कुमारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी एवं संबंधित विभाग के अधिकारी व शिक्षकगण उपस्थित थे।
654 total views, 1 views today