रंगो के त्योहार होली के अवसर पर उपायुक्त ने सरस कुंज के बच्चों व चाँदडीह के बुजूर्गों के बीच साड़ी, धोती, फल, मिठाई, केक और हर्बल गुलाल का किया वितरण
एस.पी.सक्सेना/देवघर(झारखंड)। सनातन आस्था एवं रंगों का त्योहार होली के अवसर पर देवघर जिला उपायुक्त मंजुनाथ भजंत्री (Deoghar District Deputy Commissioner Manjunath Bhajantry) द्वारा देवघर जिला अन्तर्गत चाँदडीह वृद्धा आश्रम व सरस कूंज पहुँचकर बच्चों व बुजूर्गों के बीच केक फल, मिठाई, हर्बल गुलाल, साड़ी-धोती, गमछा का वितरण कर होली की बधाई व शुभकामनाएं दी। साथ हीं उन्होंने बुजुर्गों के बेहतर स्वास्थ्य और सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि सभी बच्चे पढ़-लिख कर बहुत आगे जाएं एवं एक अच्छा नागरिक बनें, ताकि उनसे उनके घर-परिवार एवं जिले का नाम रौशन हो सके।
उपायुक्त ने बच्चों व बुजूर्गों के साथ बातचीत कर सभी की स्वास्थ्य व्यवस्था का हालचाल जाना। इसके अलावे उन्हें मिल रहीे सुविधाओं व व्यवस्थाओं से अवगत हुए। उन्होंने बच्चों को किताबी ज्ञान के अलावा व्यवहारिक ज्ञान भी देने की बात कही, ताकि बच्चों में अभी से हीं अच्छी आदतों को विकसित करते हुए उनका सर्वांगीण विकास किया जा सके। उन्होंने मौके पर उपस्थित अधिकारियों एवं शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मियों को निदेशित किया कि बढ़ती गर्मी और कोरोना संक्रमण को देखते हुए रहिवासी बुजुर्गों और बच्चों के सुविधा का हर संभव ध्यान रखा जाए। इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि बच्चों के देखभाल में किसी प्रकार की कमी न हो। उन्होंने यहां साफ-सफाई, मास्क का उपयोग और कोविड नियमों का शत प्रतिशत अनुपालन करने का निर्देश दिया।
होली के अवसर पर उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने जिलावासियों से आग्रह करते हुए कहा कि हम सभी का यह प्रयास होना चाहिए कि हम अपने समाज व समाज में रहने वाले लोगों के लिए कुछ अच्छा करें। कभी- कभी किये गए छोटे-छोटे हीं परंतु सार्थक प्रयास औरों को ढ़ेर सारी खुशियां दे जाती है। ऐसे में हम सभी का यह प्रयास होना चाहिए कि हम सभी अपने दिनचर्या से कभी कभी समय निकालकर इन बच्चों के उत्साहवर्धन में अपना सहयोग करें। उपायुक्त ने सभी से अनुरोध किया कि होली के त्योहार को उमंग के साथ मनाएं और ऑर्गेनिक रंगों का इस्तेमाल के साथ पानी का कम प्रयोग करे, क्योंकि जल संरक्षण हमारी आने वाली पीढ़ी के लिए बहुत जरूरी है। उन्होंने अश्लील गायन व अभद्र व्यवहार के साथ किसी के उपर जबरदस्ती रंगों का प्रयोग न करने की अपील की। पर्व के दौरान मादक द्रव्यों का सेवन न करने के साथ तेज गति, लापरवाही, ट्रिपलिंग व बिना हेलमेट के वाहन न चलाने की बात कही।
उपायुक्त भजंत्री ने मौके पर उपस्थित अधिकारियों व आश्रम के संचालकों को निर्देशित करते हुए कहा कि आवश्यकता के अनुरूप पत्ते से बने दोना, प्लेट का उपयोग करें। साथ ही उपायुक्त ने थर्मोकाॅल का उपयोग कर रहे लोगों को जागरूक करते हुए इससे होने वाले दुष्परिणामों से सभी को अवगत कराया।
448 total views, 1 views today