रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। बोकारो जिला उपायुक्त ने जिले के 18 से 45 वर्ष आयु वर्ग के युवाओं से सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स के रूप में पंजीकरण करने की अपील की है। यह पहल युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के तहत संचालित की जा रही है, जिसका उद्देश्य आपदा प्रबंधन के दौरान सक्रिय भूमिका निभाने के लिए एक प्रशिक्षित वॉलंटियर्स बल तैयार करना है।
बताया जाता है कि इसमें पंजीकरण के इच्छुक युवा https://mybharat.gov.in/ पोर्टल पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त, वे अपने संबंधित अनुमंडल कार्यालय या बोकारो स्टील सिटी के सेक्टर थ्री डी के क्वार्टर संख्या 37 स्थित सिविल डिफेंस कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।
डिविजनल वार्डन डॉ एस.पी. वर्मा (मो. 9334032132), सहायक एम.एम. झा (मो. 8877661202) और जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी शक्ति कुमार (मो. 7979066400) से संपर्क कर आवश्यक जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
तीन दिवसीय फुल टाइम प्रशिक्षण के उपरांत प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिया जाएगा। चयनित वॉलंटियर्स को आपदा की स्थिति में भीड़ नियंत्रण, पुलिस एवं स्वास्थ्य सेवा के सहयोग हेतु तैयार किया जाएगा। वॉलंटियर्स का शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ होना अनिवार्य है। उपायुक्त ने अधिक से अधिक युवाओं से इस महत्वपूर्ण पहल में भाग लेने का आग्रह किया है, ताकि जिले में एक सशक्त आपदा प्रबंधन संरचना तैयार की जा सके।
31 total views, 31 views today