सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम के साथ मतदान की तैयारी पूरी-उपायुक्त
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह देवघर उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री (Deoghar Deputy Commissioner Manjunath Bhajantri) व पुलिस अधीक्षक सुभाष चंद्र जाट ने देवघर कॉलेज स्थित स्ट्रांग रूम का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था व विधि व्यवस्था का जायजा लिया।
इस दौरान उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने देवघर, देवीपुर व मोहनपुर प्रखंड क्षेत्र के लिए अलग-अलग बनायें गए हाॅल का निरीक्षण कर संबंधित व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।
निरीक्षण के क्रम में मतगणना हॉल में लाईट की समुचित सुविधा, सभी टेबल पर पर्याप्त रौशनी की व्यवस्था शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया गया। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा के दृष्टिकोण से लगाये गए सीसीटीवी, कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया।
उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने कुमैठा स्टेडियम (Kumaitha Stediyam) स्थित डिस्पैच सेंटर का निरीक्षण कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया। साथ ही कि गई तैयारियों व किए जा रहे कार्यों को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। आगे उन्होंने परिवहन कोषांग का निरीक्षण कर वाहनों की उपलब्धता के साथ सभी की सुविधा हेतु दाल-भात केंद्र बनाने का निर्देश दिया।
इस दौरान उपरोक्त के अलावे उप विकास आयुक्त डॉ कुमार ताराचंद, नगर आयुक्त शैलेंद्र कुमार लाल, अपर समाहर्ता चंद्र भूषण सिंह, डीआरडीए निदेशक परमेश्वर मुंडा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी रणबीर सिंह, गोपनीय प्रभारी विवेक मेहता, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी एवं संबंधित अधिकारीगण आदि उपस्थित थे।
475 total views, 1 views today