प्रहरी संवाददाता/तेनुघाट (बोकारो)। गिरिडीह जिला उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने स्थानीय विधायक (गिरिडीह) सुदीव्य कुमार सोनू के साथ 11 मार्च को जिला मुख्यालय स्थित सर जेसी बोस बालिका अनुसूचित जनजाति आवासीय छात्रावास का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान संस्थानों में उपलब्ध व्यवस्था के क्रियान्वयन एवं विद्यार्थियों को दी जाने वाली सुविधाओं, रख-रखाव आदि का अवलोकन किया गया।
उपायुक्त ने गिरिडीह विधायक के साथ गिरिडीह मुख्यालय स्थित सर जे सी बोस बालिका अनुसूचित जनजाति आवासीय छात्रावास का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान संस्थानों में उपलब्ध व्यवस्था के क्रियान्वयन एवं छात्राओं को दी जाने वाली सुविधाओं, रख-रखाव आदि का अवलोकन किया।
निरीक्षण उपरांत उपायुक्त द्वारा बताया गया कि औचक निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य उपर्युक्त संस्थानों, जहां विद्यार्थी एवं बच्चे आवासित हैं, उन स्थानों पर आज के समय में क्या व्यवस्था क्रियान्वित है। उसकी जानकारी प्राप्त करना है।
उन्होंने बताया कि अपेक्षाकृत दोनों छात्रावासों की स्थिति बेहतर है। विशेष रुप से साफ-सफाई की स्थिति बेहतर करने को लेकर निर्देशित किया गया। उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान ऑन ड्यूटी पदाधिकारियों एवं कर्मियों को निष्ठा पूर्वक कर्तव्य स्थल पर उपस्थित रहने का भी निर्देश दिया गया।
178 total views, 2 views today