रेलवे जीएम, डीआरएम के निर्देश के बाद भी फुट ओवरब्रिज निर्माण कार्य अधूरा
एस. पी. सक्सेना/लातेहार (झारखंड)। पूर्व मध्य रेलवे धनबाद रेल मंडल के झारखंड के लातेहार में स्थित टोरी जंक्शन स्टेशन के पश्चिम में फुट ओवरब्रिज की ले-आउट मार्किंग स्थल का उप प्रमुख, पंसस तथा सांसद प्रतिनिधि ने 10 दिसंबर को निरिक्षण किया।
निरिक्षण के क्रम में चंदवा के उप प्रमुख अश्विनी मिश्रा, कामता पंचायत समिति सदस्य अयुब खान, राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि असगर ने कहा कि बीते 6 नवंबर को हाजीपुर रेलवे जोन के जीएम अनिल कुमार खंडेलवाल, धनबाद रेल मंडल के डीआरएम कमल किशोर सिन्हा टोरी स्टेशन पहुंचे थे। स्टेशन के पश्चिम में प्रस्तावित फुट ओवरब्रिज स्थल का उन्होंने निरीक्षण कर गति शक्ति एजेंसी को फुट ब्रिज का निर्माण शुरू करने के निर्देश दिया गया था।
बताया जाता है कि बीते 28 नवंबर को गति शक्ति एजेंसी ने फुट ब्रिज स्थल का ले आउट मार्किंग कर छोड़ दिया। जीएम हाजीपुर, डीआरएम धनबाद के निर्देश के बाद भी गति शक्ति एजेंसी की नींद पुरी तरह नहीं खुली है।
बताया गया कि फुट ओवरब्रिज की स्वीकृति मिले करीब एक वर्ष हो गए, जन सुविधाओं के कार्यों को हमेशा रेलवे विभाग अनदेखी करती रही है। यही कारण है कि इसका मार्किंग ले-आउट हुए दस दिन से अधिक समय हो गया, लेकिन अबतक फुट ओभर ब्रिज का निर्माण शुरू नहीं हो सका है। जबकि अबतक इसे फाईनल हो जाना चाहिए था।
कहा गया कि मापी लेआउट कई बार की गई, लेकिन इसका निर्माण शुरू नहीं हो पाया। फुट ब्रिज छोर आम रास्ता पर हाई स्कूल, गर्ल स्कूल, मिशन स्कूल, मीडिल स्कूल, पुस्तकालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्रखंड कार्यालय और अंचल कार्यालय है। यहां शिक्षा ग्रहण करने के लिए नन्हे बच्चे जाते हैं, लेकिन छात्र छात्राओं की चिंता किसी को नहीं है। कहा गया कि फुट ब्रिज बनने से प्रखंड के समुची आबादी को काफी राहत मिलेगी।
वक्ताओं द्वारा फुट ब्रिज निर्माण जल्द से जल्द शुरू कराने की मांग जीएम हाजीपुर, डीआरएम धनबाद से की गई है। निरीक्षण में माकपा जिला सचिव सुरेंद्र सिंह, रसीद मियां, द्वारीका ठाकुर, अनिल प्रजापति, हाफिज शेर मोहम्मद, प्रयाग पाठक समेत कई गणमान्य शामिल थे।
120 total views, 2 views today