वंचित मजदूरों को रंगदारी नहीं रोजगार चाहिए – संतोष कुमार आस

नौ मार्च को संपूर्ण कथारा क्षेत्र का चक्का जाम का आह्वान

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। प्रचलित कहावत है कि “अंधा गुरु बहरा शिष्य, मांगे गुर देवे ढेला” के तर्ज पर सीसीएल प्रबंधन (CCL Management) रोजगार से वंचित असंगठित मजदूरों को रोजगार मुहैया कराने के बजाय रंगदारी वसूलने की ओर ढकेल रही है। उक्त बातें असंगठित मजदूर कांग्रेस (Congress) के बोकारो जिला महासचिव संतोष कुमार आस ने एक मार्च को पत्रकारों से एक भेंट में कही।

उन्होंने कहा कि सीसीएल कथारा क्षेत्र में राष्ट्रीय (National) कोयला उद्योग में पिछले बीस साल से सेवा दे रहे सैकड़ो प्लांट क्लिनिंग, ठेका सप्लाई मजदूरों, निजी सुरक्षा कर्मियों, लोकल सेल ट्रक लदाई मजदूरों, सीपीपी के मजदूरों सहित हजारों की संख्या में असंगठित मजदूरों से सीसीएल प्रबंधन ने रोजगार छीनने का काम किया है।

उन्होंने कहा कि खोई हुई रोजगार पुन: पाने के साथ-साथ अपनी मेहनत से कोयला उद्योग की सेवा और राष्ट्रीय संपत्ति की रक्षा के लिए मजदूर वर्ग बिगत पांच वर्षो से लगातार संघर्षशील हैं।

दर्जनों बार क्षेत्रीय स्तर से लेकर मुख्यालय स्तर तक वार्ताएँ की गयी, सिवाय आश्वासन के मजदूरों को अबतक कुछ भी हासिल नहीं हुआ है।

आस ने कहा कि प्रबंधन एवं व्यवस्था आम लोगों के मुल समस्याओं से भटकाने के लिए कथारा वाशरी में चल रहे स्लरी लोकल सेल में बाहरी-भीतरी, जातिवाद एवं संम्प्रदायवाद का जहर घोलकर युवा पीढ़ी को रांगदार बनने की ओर प्रेरित करने की साजिश रच रही है। इस ओर कामयाब भी दिखने लगा है।

आस ने कहा कि प्रबंधन के इस मंसूबे को तोड़कर एकता और मेहनत को प्रतिष्ठित करते हुए रोजगार प्राप्त करने के लिए आगामी 9 मार्च को संपूर्ण कथारा क्षेत्र का एकदिवसीय चक्का जाम आंदोलन का आह्वान किया गया है।

 

 422 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *