प्रहरी संवाददाता/कसमार (बोकारो)। कसमार प्रखंड के हद में कल्याणपुर के दिवंगत सहायक शिक्षक भुवनेश्वर रजवार के आश्रितों को जरेडीह प्रखंड अध्यापक संघ के अध्यक्ष अजय नायक के नेतृत्व में सहयोग राशि दिया गया।
इस अवसर पर परिवार वाले को हर कदम प्रखंड कमेटी द्वारा बच्चों के प्रति ध्यान देने की बात कही गई। यहां अजय कुमार नायक ने सरकार के तरफ से परिवार को आर्थिक सहयोग करने के साथ ही मृतक स्वर्गीय भुनेश्वर रजवार के एक सदस्य को नौकरी दिलाने की मांग झारखंड सरकार से किया जाएगा।
इस मौके पर संजय पांडेय, मुनेंद्र महतो, प्रकाश करमाली, संतोष महतो, दुबराज कपारदार, रंजीत साव, रामू राम मरांडी, भरत महतो आदि शिक्षकगण उपस्थित थे।
205 total views, 1 views today