प्रहरी संवाददाता/वैशाली (बिहार)। बिहार के एडीजी प्रशिक्षण को वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर पहुंचने पर 5 मई को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। मालूम हो कि एडीजी अजिताभ कुमार हाजीपुर किस विशेष विभागीय मकसद लेकर पहुंचे या फिर रूटीन विभागीय कार्यवाही को लेकर यह समाचार लिखे जाने तक स्पष्ट नही हो सका।
उधर जानकारी के अनुसार एडीजी प्रशिक्षण ने एक अहम बैठक भी मातहत पुलिस पदाधिकारियों के साथ की। जिसमें पुलिस अधीक्षक वैशाली मनीष के अलावा हाजीपुर सदर एसडीपीओ राघव दयाल के साथ साथ महुआ और महनार के एसडीपीओ और जिले के सभी सर्किल इंस्पेक्टर्स भी शामिल हुए।
मालूम हो कि फिलहाल वैशाली जिले में पुलिस की गतिविधि तेज है। उसकी एक वजह यह भी अनुमानित है कि इधर अपराधियों का मनोबल बढ़ा है और कई घटनाओं को बेखौफ अंजाम भी दिया गया है।
बताते चलें कि बीते दिनों विनय कुमार राज उर्फ छोटू डी जे संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। जिस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई भी की है। आगे के अनुसंधान को भी पुलिस काफी गंभीरता से ले रही है।
258 total views, 1 views today