एस.पी.सक्सेना/बोकारो। सूचना भवन परिसर बोकारो (Bokaro) में 8 जुलाई को जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार भारती (Rahul kumar bharatiy) ने जिले के प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रतिनिधियों के साथ बैठक की।
बैठक में उन्होंने कोविड 19 के संभावित तीसरे लहर को लेकर चर्चा की। डीपीआरओ ने कहा कि सभी प्रतिनिधि समाचार संकलन के दौरान कोविड 19 अनुकुल व्यवहार का अनुपालन करें एवं अपने स्वास्थ्य के प्रति गंभीर रहे। उन्होंने कहा कि आप सुरक्षित रहेंगे तो आपका परिवार भी सुरक्षित रहेगा।
नियमित रूप से जिला प्रशासन की गतिविधियों एवं तैयारियों से संबंधित जानकारी प्रेस विज्ञप्ति एवं आडियो–विडियों के माध्यम से आप सबों तक विभाग द्वारा पहुंचाया जा रहा है। बेहतर समन्वय के साथ जनसंपर्क काम कर रहा है और आगे भी करेगा। जिला जनसंपर्क पदाधिकारी भारती ने क्रमवार सभी प्रिंट एवं ईलेक्ट्रानिक मीडिया प्रतिनिधियों से समाचार संग्रह करने समेत अन्य समस्याओं को सुना।
ज्यादतर प्रतिनिधियों ने जिला प्रशासन से मीडिया को पूर्व में दी जा रही स्वास्थ्य बीमा का लाभ, चिकित्सीय सुविधा एवं आवासीय सुविधा मुहैया कराने एवं विद्यालयों में उनके बच्चों को मासिक शुल्क आधा लगे, आयुष्मान भारत का लाभ मिलने आदि की मांग रखी। इस पर डीपीआरओ ने वरीय पदाधिकारियों के समक्ष इन बातों को रखने का आश्वासन दिया।
मौके पर उपस्थित सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह ने कहा कि वैसे प्रिंट एवं ईलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रतिनिधि जिनका एक्रिडेशन कार्ड की वैद्यता समाप्त हो गई है। वह कार्यालय में अपना आवेदन समर्पित करें, ताकि कार्ड के नवीकरण के लिए मुख्यालय को आवेदन अग्रसारित किया जा सके। सिंह ने कई अन्य बिंदुओं पर भी विस्तार से चर्चा की और विभाग द्वारा जारी दिशा निर्देश से अवगत कराया।
मौके पर कार्यालय के इकाई लिपिक राकेश रंजन सिन्हा, आशुतोष कुमार, संतोष कुमार, सलाम हुसैन, मनोज सोरेन सहित विभिन्न प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।
191 total views, 1 views today