प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में फुसरो ओवर ब्रिज मार्ग पर सड़क किनारे एक बिजली पोल सड़क पर गिरने से राहगीरों और वाहन चालको को घंटो परेशानी झेलना पड़ा। सूचना के बाद सीसीएल के विद्युत एवं यांत्रिक विभाग द्वारा उक्त टूटे पोल को हटाया गया।
जानकारी के अनुसार 7 अगस्त की सुबह अज्ञात वाहन की टक्कर से फुसरो ओवर ब्रिज मार्ग पर सड़क किनारे लगा विद्युत पोल धराशायी हो गया। जिससे घंटो आवागमन बाधित रहा। खासकर राहगीरों को परेशानी झेलना पड़ा। भाजपा फुसरो मंडल महामंत्री दिनेश कुमार सिंह ने सीसीएल प्रबंधन से अनुरोध किया कि सड़क पर से गिरे पोल को हटाए।
जो स्ट्रीट लाइट नहीं जल रहे हैं उसे मरम्मत कर जलाने का कृपया करें। इस ओवर ब्रिज से प्रतिदिन कई हजार वाहनों का आवागमन होता है। इस पर नगर परिषद अधिकारी, पदाधिकारी, सीसीएल अधिकारी तथा जनप्रतिनिधि को ध्यान देने की जरूरत है। जिसमे आगे होने वाली दुर्घटना से बचा जा सके। नेताओं की त्वरित पहल और सूचना के बाद विभाग हरकत में आयी और उक्त पोल को वहां से हटा लिया गया।
164 total views, 1 views today