विद्युत विपत्र में शिकायत को लेकर विभाग ने जारी किया व्हाट्सएप नंबर

मृत्युंजय कुमार/उजियारपुर (समस्तीपुर)। विद्युत विपत्र में त्रुटि और गड़बड़ियों से संबंधित शिकायत व सुधार के लिए विद्युत आपूर्ति अंचल समस्तीपुर के द्वारा 3 जुलाई को एक व्हाट्सएप नंबर जारी किया गया। जिसके तहत समस्तीपुर एवं वैशाली जिला (Vaishali district) के विद्युत उपभोक्ता व्हाट्सएप नंबर- 7762821918 पर विद्युत विपत्र में सुधार संबंधी शिकायत व्हाट्सएप के माध्यम से कर सकते हैं।

विभाग द्वारा जारी किए गए नंबर पर केवल व्हाट्सएप के माध्यम से ही शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। अन्य समस्याओं से संबंधित शिकायत को लेकर उपभोक्ता पूर्व से जारी किए गए टोल फ्री नंबर 1912 पर अथवा अपने-अपने प्रमंडलवार फ्यूज कॉल नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।

इस बात की जानकारी समस्तीपुर शहर के चीनी मिल चौक स्थित एनबीपीडीसीएल कार्यालय में 3 जुलाई को आयोजित एक पत्रकार वार्ता में विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता पंकज राकेश के द्वारा दी गई।

पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया कि जारी किए गए नंबर पर उपभोक्ता विपत्र में त्रुटि और गड़बड़ियों से संबंधित शिकायत व्हाट्सएप कर सकते हैं। जिसकी जांच विभाग के पदाधिकारी निश्चित समय सीमा में करेंगे। उन्होंने कहा कि विभागीय नियमानुसार सक्षम पदाधिकारी तय अवधि में शिकायतों का निपटारा करेंगे। जिसके संबंध में आवेदक उपभोक्ताओं को अंतिम कार्रवाई से संबंधित सूचना व्हाट्सएप के माध्यम से उपलब्ध कराई जाएगी। यह नंबर केवल व्हाट्सएप और विपत्र में त्रुटियों के निराकरण को लेकर जारी किया गया है। अन्य समस्याओं और शिकायतों के लिए उपभोक्ता पूर्व से जारी किए गए नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।

इससे करीब 15 लाख उपभोक्ताओं को फायदा होगा। मौके पर मुख्य अधीक्षण अभियंता पंकज राजेश, कार्यपालक अभियंता सौरभ कुमार, केवल विकास चंद्रा, रोसड़ा के कार्यपालक अभियंता प्रशांत कुमार पंडित, महुआ के आशीष रंजन एवं हाजीपुर के अधिकारी अरबिंद कुमार सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

 399 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *