मीटर पर रोक लगाने की मांग को लेकर जिलाधिकारी एवं अधीक्षण अभियंता को लिखा पत्र
एस.पी.सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। संघर्ष समिति एवं भाकपा माले (Bhakpa Male) द्वारा लगातार मांग के बाद बिजली विभाग द्वारा प्रीपेड तेज चलने पर डिजीटल के साथ डेमो करने, प्रीपेड तेज चलने का मामला स्प्ष्ट होने पर इस प्रीपेड मीटर को बंद कर डिजीटल मीटर लगाने को लेकर संघर्ष समिति के संयोजक सह भाकपा माले नेता सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने 29 नवंबर को जिलाधिकारी शशांक शुभंकर एवं अधीक्षण अभियंता राजेश पंकज को पत्र सौंपा।
इस अवसर पर कहा गया कि संघर्ष समिति एवं भाकपा माले समस्तीपुर (Samastipur) द्वारा उपभोक्ताओं से शिकायत मिलने के बाद प्रीपेड मीटर में नाजायज ढंग से विभाग द्वारा रुपए वसूलने की मांग काे लेकर इसे डेमो कराने की मांग बिजली विभाग से की गई थी।
इसके उपरांत बीते 21 नवंबर को विवेक-विहार मोहल्ला में बिजली विभाग के एसडीओ चंदन यादव के नेतृत्व में पहले चरण को लेकर प्रीपेड मीटर व डिजीटल मीटर को एक साथ डेमो के लिए एक सप्ताह के लिए लगाया गया था। इसमें 21 नवंबर को ही तत्काल आधे घंटे तक प्रीपेड मीटर व डिजीटल मीटर को एक साथ 800 वाट का रूम हिटर लगाकर चेक किया गया। उसमें भी प्रीपेड तेज चलते पाया गया।
इसके एक सप्ताह बाद 28 नवंबर को विभाग द्वारा लगाये गए विवेक- विहार मुहल्ला में डेमो का मीटर रिडिंग चेक किया गया तो दोनों में अंतर पाया गया। जिससे प्रीपेड तेज चलते मिला। जिसका लिखित रिडिंग विभाग द्वारा तत्काल हस्ताक्षर कर संषर्ष समिति को सौंपा गया। इसके बाद भी विभाग के पदाधिकारी कहने लगे कि ज्यादा डिफेक्ट नहीं है।
इतना चल सकता है। इससे स्पष्ट है कि प्रीपेड मीटर तेज चल रहा है और आमलोगों से नाजायज रुप से तरह-तरह का हवाला देकर रिचार्ज में रुपए वसूला जा रहा है।
वहीं सरकारी कार्यालयों और आवासों में यह प्रीपेड मीटर नहीं लगा कर आमलोगों से रुपए वसूला जा रहा है, जबकि सरकारी कार्यालयों और आवासों पर बहुत ज्यादा बिजली का बिल बकाया के साथ अधिक लोड इस्तेमाल किया जाता है। वहां दुरुस्त किए बगैर आम उपभोक्ताओं को परेशान कर धमकाया जा रहा है।
पत्र में उन्होंने अधिकारियों से कहा है कि इस प्रीपेड का पहला फेज चेकिंग में तेज चलने की शिकायत मिलने पर इसे अविलंब प्रीपेड मीटर को हटाते हुए डिजीटल मीटर ही आमलोगों को लगाने का आदेश दिया जाए।
साथ ही इस प्रीपेड मीटर के माध्यम से निजी कंपनी को साजिश के तहत लाभ पहुंचाने की अभियान को बंद करने की कृपा की जाए, अन्यथा संघर्ष समिति और अन्य दलों द्वारा प्रीपेड मीटर को हटाने के अभियान को लेकर चरणबद्ध आंदोलन चलाया जाएगा।
आवेदन के साथ विभाग द्वारा निर्गत मीटर तेज चलने का प्रमाण- पत्र भी साक्ष्य के रूप में संलग्न करने की जानकारी प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है।
449 total views, 1 views today