एस.पी.सक्सेना/बोकारो। वर्तमान समय में कोविड-19 वैश्विक महामारी के कारण बोकारो जिला (Bokaro district) के विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों की शिक्षा व्यवस्था प्रभावित हो रही है। फलस्वरूप बच्चों को एक मात्र विकल्प ऑनलाईन के माध्यम से ही शिक्षा दी जा सकती है। उक्त जानकारी 25 मई को जिला शिक्षा पदाधिकारी नीलम आइलीन टोप्पो ने दिया।
उन्होंने कहा कि विभाग के द्वारा डीजी साथ स्कूल ऐप, लर्नेटिक ऐप एवं व्हाट्सएप ग्रुप इत्यादि के माध्यम से बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा देने का प्रयास किया जा रहा है। इस हेतु जिले के सभी अभिभावकों से अनुरोध है कि इस कार्य में सभी अभिभावकों के सकारात्मक सहयोग की आवश्यकता है। यदि परिवार के किसी भी सदस्य के पास एक स्मार्ट फोन हो तो उसका व्हाट्सएप नम्बर बच्चे के शिक्षक को उपलब्ध कराया जाय। इसके लिए जिला द्वारा ऑनलाईन क्लास सोमवार से शुक्रवार प्रातः 9 बजे से 12 बजे तक कक्षावार समय का निर्धारण किया गया है। आप अपने देख-रेख में ऑनलाईन क्लास कराने हेतु एक या दो घंटे के लिए उक्त स्मार्ट फोन अपने बच्चें को उपलब्ध कराये। साथ ही ऑनलाईन क्लास हेतु सुलभ समय के लिए अपने शिक्षक को भी सूचित करें। यह आपके बच्चों के भविष्य का सवाल है।
जिला शिक्षा पदाधिकारी नीलम आइलीन टोप्पो ने बताया कि शिक्षकों द्वारा पाठ्य-सामग्री से डिजिटल रूप में संबंधित वीडियो भी तैयार किया गया है। जिस वीडियो को देखकर बच्चें आसानी से अपने पाठ को समझ सकते है। इसी तरह बच्चों को जुम ऐप या गुगल मीट ऐप के माध्यम से भी पढाने की योजना बनायी गयी है। उन्होंने बताया कि जिले के कई शिक्षकों के द्वारा गूगल मीट, जूम ऐप्प के माध्यम से ऑनलाइन कक्षा का संचालन किया जा रहा है।
251 total views, 1 views today