एस. पी. सक्सेना/बोकारो। विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर बोकारो जिला मुख्यालय समाहरणालय सभागार में 15 अक्टूबर की शाम डीईओ सह डीसी ने आर्मस बैंड का लोकार्पण किया। बैंड में मतदान करने से संबंधित संदेश लिखा था।
इस अवसर पर डीईओ सह डीसी ने कहा कि अबतक बोकारो जिले का मतदान प्रतिशत संतोषजनक नहीं रहा है। विशेषकर शहरी क्षेत्रों में, इस दाग को इस बार जिलावासियों को मिटाना है। उन्होंने जिले के मतदाताओं से मतदान प्रतिशत बढ़ाने की अपील की। साथ हीं सभी को अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने एवं दूसरों को भी मतदान करने की अपील करने को कहा।
डीईओ सह डीसी ने इस अवसर पर निर्वाचन आयोग के विभिन्न एप (वोटर हेल्पलाइन, सी विजिल, डायल 1950, सक्षम एप, केवाईसी आदि) के संबंध में विस्तार से बताया। उन्होंने उपस्थित सभी पदाधिकारियों को मतदान करने के संदेश वाले आर्मस बैंड बांधने का निर्देश दिया।
मौके पर उप विकास आयुक्त, सामग्री कोषांग की नोडल पदाधिकारी, विधानसभा वर निर्वाची पदाधिकारी, ईवीएम कोषांग के नोडल पदाधिकारी, स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी, सहयोगी पदाधिकारी मीडिया कोषांग सह सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी, सहयोगी पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।
40 total views, 1 views today