एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला मुख्यालय समाहरणालय स्थित सभागार में 18 मार्च को लोकसभा निर्वाचन 2024 के स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। अध्यक्षता जिला निर्वाचन पदाधिकारी (डीईओ) सह जिला उपायुक्त (डीसी) विजया जाधव ने की।
स्टेंडिंग कमेटी की बैठक में कमेटी के सदस्यगण समेत बोकारो जिला में सक्रिय विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधि उपस्थित थे। मौके पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त जाधव ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित नियमों का पालन करने की सलाह दी। इससे पूर्व उपायुक्त द्वारा सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) की विस्तृत जानकारी दी गई।
मौके पर अपर समाहर्ता सह निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी मो. मुमताज अंसारी, बेरमो एसडीओ सह निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी अशोक कुमार, नोडल पदाधिकारी सह जिला परिवहन पदाधिकारी वंदना शेजवलकर, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रतिभा कुजूर, ट्रैफिक डीएसपी आशीष कुमार समेत अन्य उपस्थित थे।
53 total views, 1 views today