सहयोग व् टीम वर्क से शांतिपूर्ण मतगणना संपन्न-डीईओ सह डीसी

मतगणना केंद्र पर मुस्तैद रहें पदाधिकारी, डीईओ सह डीसी एवं एसपी करते रहें मॉनिटरिंग

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। झारखंड विधानसभा चुनाव के अंर्तगत बोकारो जिले के सभी 4 विधानसभा क्षेत्रों यथा गोमिया, बेरमो, बोकारो एवं चंदनकियारी विधानसभा सीट का मतगणना 23 नवंबर की संध्या संपन्न हो गया।

उपर्युक्त चारो विधानसभा सीट की मतगणना संपन्न होने के बाद बोकारो के जिला निर्वाचन पदाधिकारी (डीईओ) सह उपायुक्त (डीसी) ने मतगणना केंद्र में मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि सभी पदाधिकारी, कर्मचारी और टीम वर्क के माध्यम से मतगणना का कार्य शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया। उन्होंने कहा कि एक वर्ष में लोकतंत्र के दो महापर्व लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव को जिला प्रशासन ने बहुत ही सुचारू रूप एवं सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराया है।

उन्होंने कहा कि मतगणना के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी होने की या किसी ने भी मतगणना की प्रक्रिया पर प्रश्नचिन्ह खड़ा नहीं किया। सारी प्रक्रिया को पूरी पारदर्शिता व् चुनाव आयोग के मार्ग दर्शन/जारी गाइडलाइन के अनुरूप संपन्न कराया गया।

डीईओ सह डीसी ने कहा कि गोमिया विधानसभा क्षेत्र से झारखंड मुक्ति मोर्चा के योगेन्द्र प्रसाद, बेरमो विधानसभा क्षेत्र से इंडियन नेशनल कांग्रेस के कुमार जयमंगल (अनूप सिंह), बोकारो विधानसभा क्षेत्र से इंडियन नेशनल कांग्रेस के श्वेता सिंह एवं चंदनकियारी विधानसभा क्षेत्र से झारखंड मुक्ति मोर्चा के उमाकांत रजक विजय घोषित हुए हैं। उन्होंने कहा कि मतगणना का कार्य ससमय संपन्न हो गया। इसके लिए सभी संबंधित विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाची पदाधिकारी (आरओ) एवं सहायक निर्वाची पदाधिकारी (एआरओ) ने कड़ी मेहनत की है।

मौके पर पुलिस अधीक्षक (एसपी), जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी, उप विकास आयुक्त, मीडिया कोषांग के नोडल पदाधिकारी समेत अन्य उपस्थित थे। ज्ञात हो कि, बोकारो जिला के उपनगर चास स्थित कृषि उत्पादन बाजार समिति परिसर मतगणना केंद्र पर 23 नवंबर को दिन भर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक एवं अन्य वरीय पदाधिकारी मुस्तैद रहें। साथ हीं मतगणना कार्यों का मॉनिटरिंग करते रहे।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने एक वर्ष में लगातार 2 चुनावों के सफल संचालन में अपना शत प्रतिशत देने के लिए सभी संबंधितों को साधुवाद दिया। उन्होंने सभी आरओ, आरओ टीमों, अधिकारियों, बीडीओ, सीओ, ईएम, कर्मचारियों, सहायक कर्मचारियों, इंजीनियरिंग विंग, बैंकरों, पुलिस, केंद्रीय सशस्त्र बलों, सार्जेंट, होम गार्ड, चौकीदार, चिकित्सा टीमों, शिक्षकों, स्कूल एचएम, मीडिया प्रतिनिधियों, एनआईसी, तकनीकी टीम, सभी कोषांग, पीएसयू, बीएसएल, बियाडा, पर्यवेक्षक, उनके एलओ, सर्किट हाउस कर्मचारी, ड्राइवर, कंप्यूटर ऑपरेटर, फोटोग्राफर, स्वीप, वाहन, डाक, कार्मिक, ईवीएम टीम, चुनाव, प्रशिक्षण कक्ष, सभी प्रवर्तन एजेंसियों, पीआरडी आदि को साधुवाद दिया।

 13 total views,  13 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *