एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त (डीईओ सह डीसी) कुलदीप चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक (एसपी) प्रियदर्शी आलोक ने एक नवंबर को जिले के विभिन्न मतदान केंद्र भवनो का निरिक्षण किया। डीसी एवं एसपी ने बोकारो विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र क्रमांक 416 से 440 के विभिन्न भवनों का निरीक्षण किया।
मौके पर निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी (ईआरओ) बोकारो सह अनुमंडल पदाधिकारी चास दीलीप प्रताप सिंह शेखावत, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी (एईआरओ) सह बीडीओ चास मिथिलेश कुमार आदि उपस्थित थे।
मौके पर डीसी एवं एसपी ने विभिन्न मतदान केंद्रों के भवनों का निरीक्षण के क्रम में भवनो में उपलब्ध कमरों, पेयजल, शौचालय, रैंप आदि का जायजा लिया। इस अवसर पर उपस्थित सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी (एईआरओ) सह नजारत उप समाहर्ता (एनडीसी) कुमार कनिष्क से मतदान केंद्र क्रमांक 416 से 440 के भवनों की जानकारी ली और जरूरी निर्देश संबंधित भवन के कार्यालय अध्यक्ष/सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी (एईआरओ) सह एनडीसी को दिया।
111 total views, 1 views today