मतदान केंद्रों पर अविलंब एएमएफ सुनिश्चत करने का दिया निर्देश
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो के जिला निर्वाचन पदाधिकारी (डीईओ) सह उपायुक्त (डीसी) विजया जाधव एवं पुलिस अधीक्षक (एसपी) पूज्य प्रकाश ने 15 मई को बोकारो विधानसभा क्षेत्र के हद में सिवनडीह स्थित विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया।
निरिक्षण के क्रम में डीईओ व् एसपी के साथ अपर नगर आयुक्त चास सौरव भुवानिया, अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, अनुमंडल पदाधिकारी चास ओम प्रकाश गुप्ता, सिटी डीएसपी आलोक रंजन समेत अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
निरिक्षण के क्रम में डीईओ सह डीसी एवं एसपी ने क्रमवार मतदान केंद्र इमामुल हइ उर्दू हाई स्कूल सिवनडीह एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालय उर्दू सिवनडीह का निरीक्षण किया।
निरीक्षण क्रम में मतदान केंद्र इमामुल हइ उर्दू हाई स्कूल सिवनडीह में सुनिश्चित न्यूनतम सुविधाएं (एएमएफ) उपलब्ध नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने विद्यालय प्रबंधन एवं संबंधित पदाधिकारियों को अविलंब केंद्र में एएमएफ की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। कहा कि ऐसी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
द्वय पदाधिकारी उत्क्रमित मध्य विद्यालय उर्दू सिवनडीह पहुंचे। जहां केंद्र में उपलब्ध एएमएफ सुविधाओं यथा बिजली, पानी, रैम्प, शौचालय आदि की उपलब्धता का जायजा लिया। इस दौरान संबंधित पदाधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिया।
163 total views, 1 views today