प्रहरी संवाददाता/वैशाली (बिहार)। बिहार के छपरा में एक छात्रा से छेड़खानी मामले में दंत चिकित्सक को गिरफ्तार किया गया है। दंत चिकित्सक नगर थाना क्षेत्र के बिचला तेलपा निवासी डॉ दीपक कुमार सिंह (Doctor Deepak Kumar Singh) बताए जाते हैं।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि उक्त दंत चिकित्सक के मकान में कुछ लोग किराए पर रहते हैं। जहां एक छात्रा उन परिवार के बच्चों को पढ़ाने आती थी। इसी क्रम में उनकी नजर उस छात्रा पर लग गई और समय मिलते ही उनके द्वारा छात्रा के साथ छेड़खानी की गई।
शिकायत के बाद नगर थानाध्यक्ष ने प्राथमिक दर्ज कर कार्रवाई करते हुए चिकित्सक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस मामले में थानाध्यक्ष ने बताया कि उक्त चिकित्सक के खिलाफ छेड़खानी का मामला दर्ज किया गया है। पोक्सो एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उक्त दंत चिकित्सक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
321 total views, 1 views today