एस.पी.सक्सेना/समस्तीपुर(बिहार)। समस्तीपुर जिला (Samastipur District) के हद में ताजपुर में मनरेगा से बनने वाले पशु शेड निर्माण में अनियमितता रोकने, जरूरतमंदों को पशु शेड बनाने, मनरेगा में मजदूरों को काम देने, 5 सौ रूपये प्रतिदिन मजदूरी देने, इच्छुक मजदूरों को जॉब कार्ड देने, पंचायत में नियमित रोजगार सभा कराने, पांडे पोखर में फर्जीवाड़ा के आरोपियों पर कार्रवाई करने समेत अन्य मांगों को लेकर अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा के बैनर तले अपने राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत आगामी 18 फरवरी को हास्पिटल चौक से जुलूस निकालकर मनरेगा कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया जाएगा। उक्त जानकारी भाकपा माले ताजपुर प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह (Bhakpa male Tajpur block seceretse Surendra Prasad singh)
इस आशय से संबंधित स्मार- पत्र बीते 15 फरवरी को कार्यक्रम पदाधिकारी को देने के बाद खेग्रामस के प्रखंड अध्यक्ष प्रभात रंजन गुप्ता, नौशाद तौहीदी, बासुदेव राय समेत भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि मनरेगा कार्यालय दलाल- विचौलिया के गिरफ्त में है। लेनदेन करके वास्तविक लोगों को दरकिनार कर फर्जी लोगों को योजना का लाभ दिया जा रहा है। माले नेताओं ने कहा कि योजना में मजदूरों के बजाए जेसीबी- ट्रेक्टर आदि का प्रयोग किया जा रहा है। पानी भरा पांडे पोखर में मनरेगा से करीब 9 लाख रूपये की अवैध निकासी कर ली गई। आंदोलन के दौरान कार्रवाई करने के आश्वासन के बाबजूद अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। मनरेगा के करीब- करीब सभी योजनाओं में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार व्याप्त है। मनरेगा से जारी विकास कार्यों में गुणवत्ता का भी आभाव है। नेताओं ने कहा कि मांगों पर यथाशीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन तेज किया जाएगा।
295 total views, 1 views today