राजेश कुमार/बोकारो थर्मल (बोकारो)। डीवीसी सिविल विभाग कार्यालय के समक्ष 13 मार्च को बोकारो थर्मल से सटे जारवा बस्ती के ग्रामीणों ने पेयजल को मांग को लेकर प्रदर्शन किया। ग्रामीण रहिवासी डीवीसी प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अधिकारी का घेराव किया।
सिविल विभाग कार्यालय के समक्ष घेराव आंदोलन का नेतृत्व कर रही महिला शांति देवी, ललिता देवी सहित गोविंदपुर बी पंचायत समिति सदस्य अमित घासी व अन्य ग्रामीण महिलाओं ने बताया कि जारवा बस्ती डीवीसी का विस्थापित गांव हैं। इस गांव में लगभग एक महीना से पेयजलापूर्ति बाधित है। जिससे ग्रामीण रहिवासी परेशान है।
रहिवासी तालाब एवं कुआ का गन्दा पानी पीने को विवश है। कहा गया कि जरवा बस्ती गांव के घासी टोला तथा मुंडा टोला तक डीवीसी द्वारा लोहे का पाईप के जरिए पेयजल का कनेक्शन दिया गया था, परन्तु पाईप छतीग्रस्त होने के कारण गांव में पेय जलापूर्ति पुरी तरह बाधित हो गई है। जिसका मरम्मत डीवीसी द्वारा नहीं करवाया जा रहा है।
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि प्रभावित दस किलोमीटर एरिया अंतर्गत बिजली, पानी आदि बुनियादी सुविधा देना डीवीसी की जवाबदेही है। इसके बावजूद प्रबंधन मनमानी व अड़ियल रुख अपना रही है।
प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों की वार्ता उप महाप्रबंधक बी गोस्वामी के साथ सीविल विभाग कार्यालय में हुई।
जिसमें उप महाप्रबंधक गोस्वामी ने ग्रामीण महिलाओं को छतीग्रस्त पाईप के जगह नया पाईप लगवाकर गांव में जल्द पेयजलापूर्ति बहाल करने का आश्वासन दिया। आश्वासन मिलने के बाद ग्रामीण द्वारा आंदोलन समाप्त करने की घोषणा की गयी। आंदोलन में प्रभा देवी, बच्ची देवी, गीता देवी, कुन्ती देवी सहित कई ग्रामीण महिलाएं शामिल थे।
74 total views, 1 views today