राजेश कुमार/बोकारो थर्मल (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में बेरमो प्रखंड के जारवाबस्ती के ग्रामीणों ने 16 जनवरी बोकारो थर्मल स्थित डीवीसी प्रसासनिक भवन के समक्ष प्रदर्शन किया गया। ग्रामीण रहिवासियों द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में बिजली बहाल करने की मांग को डीवीसी प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया।
यहाँ घेराव आंदोलन का नेतृत्व कर रहे गोविंदपुर बी पंचायत के पंचायत समिति सदस्य अमित घासी एवं सांसद प्रतिनिधि सह आजसू बोकारो जिला सचिव जलेश्वर महतो उर्फ जदू सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि जारवा बस्ती डीवीसी का विस्थापित गांव हैं। इस गांव में लगभग 15 दिनों से बिजली आपूर्ति बाधित है।
जिससे ग्रामीण रहिवासी परेशान है। बच्चों को पढ़ाई लिखाई करने में परेशानी हो रही है। कहा गया कि बिजली आपूर्ति बाधित रहने से परेशानी बढ़ गई है। साथ ही जरवा बस्ती गांव में पेय जलापूर्ति भी डीवीसी की ओर से नही किया जा रहा है। जबकि दस किलोमीटर प्रभावित क्षेत्र में निगमित सामाजिक दायित्व के तहत बिजली, पानी आदि बुनियादी सुविधा देना डीवीसी की जवाबदेही है। इसके बावजूद डीवीसी प्रबंधन मनमानी व् अड़ियल रुख अपना रही है।
जानकारी के अनुसार इस दौरान ग्रामीणों की वार्ता डीवीसी बोकारो थर्मल के उप महाप्रबंधक बिजी होलकर के साथ कार्यालय में हुई, जो विफल रही। जिसके कारण आन्दोलन तेज करने का निर्णय लेते हुवे डीवीसी एस पौंड से छाई का ट्रांसपोर्टिंग कार्य ठप आंदोलन जल्द करने का निर्णय लिया गया।
इस अवसर पर पंचायत समिति सदस्य अमित घांसी, आजसू बोकारो जिला सचिव सह सांसद प्रतिनिधि जलेश्वर महतो, महेश मुंडा, रोहित महतो, मोहन महतो, संजय महतो, मुकेश महतो, छत्रधारी घांसी, अभिषेक घांसी, प्रेम घांसी, आशीष घांसी, सागर घांसी सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।
102 total views, 1 views today