एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो इस्पात प्रबंधन के खिलाफ झुग्गी-झोंपड़ी वासी सह फुटपाथ दुकानदार महासंघ द्वारा 11 मार्च को नगर सेवा भवन पर प्रदर्शन सह घेराव कार्यक्रम आयोजित किया गया। नेतृत्व महासंघ के संरक्षक कुमार राकेश कर रहे थे।
इस अवसर पर झुग्गी-झोंपड़ी वासी सह फुटपाथ दुकानदार महासंघ द्वारा बीएसएल प्रबंधन को 13 सूत्री मांग पत्र सौंपा गया। सौंपे गये मांग पत्र में बोकारो के झुग्गी-वासियों और फुटपाथ दुकानदारों का सर्वे कराने, सभी झुग्गी वासियों और फुटपाथ दुकानदारों को बिजली-पानी का मीटर लगाने, ठेका श्रमिकों को सेल आवास आवंटित करने, दस किलोमीटर परिधि में विस्थापित गांवों में बिजली, पानी, सड़क, विद्यालय आदि प्रदान करने, आदि।
हवाई अड्डा के पास स्थित मीट-मुर्गा दुकानों को दुग्गल गेट के समीप पुनर्वासित करने, ठेला और न्यू सिटी सेंटर के आवेदकों को लाईसेंस निर्गत करने, लीज और लाईसेंस के आवासों के अतिरिक्त निर्माण को नियमित करने, अतिक्रमण हटाओ अभियान रोकने आदि मांग शामिल है।
प्रदर्शन व् घेराव सभा को संबोधित करते हुए महासंघ के संरक्षक कुमार राकेश ने कहा कि सेल प्रबंधन को सेल की अन्य इकाईयों की तरह बोकारो वासियों को सुविधा देना चाहिए। इस अवसर पर महासंघ के सचिव आजाद कुमार, उपाध्यक्ष ललन सिंह, अशोक कुमार, कृष्ण किशोर, गणेश ठाकुर, मदन पाठक, दशमी देवी आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किया।
72 total views, 1 views today